अजमेर। राजस्थान (Rajasthan) के अजमेर (Ajmer) में दरगाह शरीफ (Dargah Sharif) के पास 3 मंजिला बिल्डिंग भरभराकर गिर गई। मलबे में करीब चार-पांच लोगों के दबे होने की सूचना है। सकरी गलियां होने से राहत कार्य में परेशानी हो रही है। जानकारी के अनुसार, दरगाह के गेट नंबर-5 के सामने ये हादसा हुआ है। घटना की सूचना मिलने पर एसपी-कलेक्टर सहित तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।
फिलहाल राहत बचाव का कार्य शुरू कर दिया गया है। बिल्डिंग (building) गिरने की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि सकरी गली होने की वजह से ट्रैक्टर और लोडर (tractors and loaders) घटना स्थल पर नहीं पहुंच पा रहे हैं। बिल्डिंग का मलवा मैनुअल तरीके से निकाला जा रहा है। मलबे में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved