मोहाली. पंजाब (Punjab) में मोहाली (Mohali) के सोहाना इलाके में बेसमेंट की खुदाई के दौरान तीन मंजिला इमारत ढह गई. इस इमारत में जिम (gym) संचालित हो रहा था और मलबे में 15 लोगों के फंसे होने की आशंका है. सूचना मिलते ही मौके पर एनडीआरएफ (NDRF) , पुलिस और अग्निशमन विभाग (Fire Department) राहत कार्य में जुटे हैं. एसएसपी दीपक पारीक ने घटना की जांच का आश्वासन दिया है. वहीं, अब तक गंभीर रूप से घायल एक महिला को मलबे से बाहर निकाला गया है और 20 वर्षीय लड़की की मौत हो गई है.
मोहाली के एसएसपी दीपक पारीक का कहना है, ऑपरेशन चल रहा है. हमें इस बात का कोई अनुमान नहीं है कि वहां कितने लोग फंसे हुए हैं. एनडीआरएफ, पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीमें मौके पर हैं. इस हादसे के पीछे के कारणों की जांच की जाएगी.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने X पर पोस्ट कर कहा, ‘मोहाली के साहिबजादा अजीत सिंह नगर में सोहाना के पास एक बहुमंजिला इमारत के ढहने की दुखद खबर मिली है. पूरा प्रशासन और अन्य बचाव दल मौके पर तैनात हैं. मैं प्रशासन के लगातार संपर्क में हूं. ‘उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ‘हम प्रार्थना करते हैं कि कोई जनहानि न हो, हम दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी करेंगे.’
वहीं, एसएएस नगर पुलिस का कहना है कि डीसी और एसएसपी @sasnagarpolice द्वारा बचाव कार्य की निगरानी की जा रही है और यह पूरे जोर-शोर से चल रहा है. जिला प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से एनडीआरएफ की मांग भेजी है. कीमती जान बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.
भारतीय सेना भी बचाव अभियान में शामिल
वहीं, मोहाली हादसे में भारतीय सेना भी बचाव अभियान में शामिल हो गई है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, मोहाली के सेक्टर-77 में जो बिल्डिंग गिरी है उसमें 15 लोग फंसे हुए हैं. शाम 8.30 बजे से ही स्पेशलिस्ट इंजीनियरिंग उपकरणों के साथ भारतीय सेना की एक टुकड़ी मौके पर तैनात है. साथ ही, एनडीआरएफ के संसाधन भी मौके पर तैनात किए गए हैं.
प्रशासन के अनुसार, अब तक गंभीर रूप से घायल एक महिला को मलबे से बाहर निकाला गया है. बचाव अभियान जोरों पर जारी है. मोहाली 20 वर्षीय लड़की की मौत हो गई है. मोहाली डीसी ने मौत की पुष्टि की है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved