भोपाल: पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के यात्रियों के लिए खुशखबरी दी है. उज्जैन और सीहोर (Ujjain and Sehore) के बीच तीन स्पेशल ट्रेनें शुरू (special trains started) की जाएंगी. ये ट्रेनें 26 अगस्त तक चलेंगी और शुजालपुर और मक्सी स्टेशनों पर दो मिनट के लिए रुकेंगी. इस कदम का उद्देश्य यात्रियों की बढ़ती संख्या को संभालना और उन्हें बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इन्हें विशेष किराए पर चलाया जाएगा और इससे हजारों यात्रियों को फायदा होगा. यह सुविधा यात्रा को आसान और सुगम बनाएगी.
तीनों स्पेशल ट्रेनों की सुविधा 17 अगस्त से शुरू हो गई है. सीहोर से पहली ट्रेन सुबह 11:30 बजे रवाना होकर 12.20 बजे शुजालपुर, 13.15 बजे मक्सी और 14.30 बजे उज्जैन पहुंचेगी. इसी तरह, ट्रेन नंबर 09325 उज्जैन-सीहोर स्पेशल रोजाना उज्जैन से शाम 16.00 बजे रवाना होकर 16.48 बजे मक्सी, 17.45 बजे शुजालपुर और 18.50 बजे सीहोर पहुंचेगी. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में 10 ट्रिप चलेगी.
ट्रेन संख्या 09330 सीहोर-उज्जैन स्पेशल प्रतिदिन सीहोर से 20.30 बजे रवाना होगी और 21.20 बजे शुजालपुर, 22.20 बजे मक्सी और 23.10 बजे उज्जैन पहुंचेगी. इसी तरह, सीहोर-उज्जैन सुपरफास्ट स्पेशल प्रतिदिन सीहोर से 14.20 बजे रवाना होगी और 15.10 बजे शुजालपुर, 16.00 बजे मक्सी और 16.45 बजे उज्जैन पहुंचेगी. दोनों ट्रेनें 10 फेरे लगाएंगी.
रेलवे विभाग के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि उज्जैन और सीहोर के बीच यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे विभाग ने ये कदम उठाया है. रेलवे विभाग द्वारा तीन स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इस सुविधा का लाभ हजारों रेल यात्रियों को मिलेगा. तीनों ट्रेनें 26 अगस्त तक चलाई जा रही हैं.
बता दें कि पश्चिम रेलवे ने सीहोर में लगने वाले मेले और रेल यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. इस विशेष सेवा का उद्देश्य यात्रियों को मेला क्षेत्र में सुविधाजनक परिवहन उपलब्ध कराना है. सीहोर में लगने वाले मेले को देखते हुए इस कदम से यात्रियों को आसानी से पहुंचने और मेले का लाभ उठाने में मदद मिलेगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved