img-fluid

मिर्जापुर से यशवंत सागर मार्ग पर बारिश बाद बनेगी 3 छोटी पुलिया

July 07, 2021

  • ग्रामीणों के आवागमन की परेशानी होगी दूर

इन्दौर। ग्रामीण क्षेत्रों ( rural areas) को मुख्य मार्ग से जोडऩे वाली कई सडक़ें ( roads) खस्ताहाल हो रही है पीडब्ल्यूडी (PWD) ने पेच वर्क को पूरा करने का दावा तो किया है लेकिन मार्ग के खस्ताहाल कुछ और ही बयान कर रहे हैं मिर्जापुर (mirzapur) से यशवंत सागर (yeshwant sagar) 12 किलोमीटर के मार्ग में छोटी पुलियाए (small culverts) खस्ताहाल है इसके लिए विभाग ने प्रस्ताव बनाकर भोपाल भेजा है। बारिश बाद यहा निर्माण शुरू होने की उम्मीद है।


पीडब्ल्यूडी (PWD) ग्रामीण क्षेत्रों ( rural areas) में सडक़ों ( roads) की मरम्मत और इन्हें गड््ढामुक्त बनाने के लिए लगातार कोशिशें करती हैं. लेकिन काम की क्वालिटी कमजोर होने की शिकायतें भी कम नहीं है। देपालपुर क्षेत्र के मिर्जापुर (mirzapur) से यशवंत सागर (yeshwant sagar) 12 किलोमीटर के मार्ग में खंडिया गांव के आसपास तीन पुलिया (small culverts) बेहद खराब स्थिति में है। ग्रामीण हमेशा ही इन पुलिया (small culverts) के पास अस्थाई रोड ( roads) से गुजरते हैं। पीडब्ल्यूडी (PWD) डिवीजन दो के कार्यपालन यंत्री एस एन सोनी ने बताया कि तीन छोटी पुलियाओं (small culverts) के प्रस्ताव भोपाल भेज दिए गए हैं संभवत मंजूरी भी मिल जाएगी। बारिश में ग्रामीणों का आवाजाही की परेशानी ना हो इसके लिए मरम्मत का काम कर दिया गया है। मार्ग के पेंच दुरुस्ती का काम भी हो चुका है बारिश के बाद स्थाई स्थाई हल कर दिया जाएगा ताकि ग्रामीणों को आवाजाही में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो।


Share:

अफगानिस्तान से बिना बताए ही रात के अंधेरे में निकल गई थी अमेरिकी सेना!

Wed Jul 7 , 2021
नई दिल्ली. अफगानिस्तान (Afghanistan) स्थित बगराम एयरफील्ड (Bagram Airfield) को अमेरिकी फौज (US forces) ने 20 साल बाद छोड़ दिया, लेकिन बगराम एयरफील्ड से जिस तरह अमेरिका निकला, उसको लेकर अब चर्चा छिड़ गई है. अफगानिस्तान के मिलिट्री अधिकारियों का कहना है कि अमेरिकी फौन रात को बिजली बंद कर चुपचाप बिना बताए निकल गई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved