img-fluid

इन 3 संकेतों से जानें कि सामने वाला इंसान आपसे कर रहा है चुगली

September 15, 2023

नई दिल्‍ली (New Dehli) । कई लोगों को गॉसिप (gossip) करने और सुनने (listen to) में मजा आता है. कई मामलों (cases) में गॉसिप भड़ास (Outburst) का रूप ले लेती है. अब ऐसे में पता लगाना मुश्किल (difficult) हो जाता है कि आप गॉसिप कर रहे हैं या भड़ास निकाल रहे हैं.


गॉसिप हर कहीं होती है और कई लोगों को गॉसिप करना पसंद भी होता है. अब चाहे वो दोस्तों के बीच की गॉसिप हो, पड़ोसियों की गॉसिप हो या बेस्ट फ्रेंड वाली गॉसिप हो. गॉसिप से बचना लगभग असंभव होता है. कई बार लोग भड़ास निकालते निकालते दूसरों की चुगली करने लगते हैं जिससे आपके रिश्तों को ही नुकसान पहुंचता है.

रिलेशनशिप थेरेपिस्ट नैयला वॉरेन ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि गॉसिप या चुगली में कई बार किसी की कहानी को बढ़ा-चढ़ाकर या गलत तरीके से बता दिया जाता है. कई बार लोग अफवाह उड़ाने के इरादे से भी गॉसिप करते हैं या पहले से हो रही गॉसिप में शामिल हो जाते हैं. लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि आप जिस इंसान के बारे में गॉसिप कर रहे हैं, उससे वह दुखी हो जाए. अपने इमोशन को निकलना या भड़ास निकालना तो फिर भी ठीक है लेकिन अगर गॉसिप से ना केवल आप दूसरों को नुकसान पहुंचाते हैं बल्कि अपनी छवि भी खराब करते हैं. तो चलिए जानते हैं भड़ास निकालने और गॉसिप करने में क्या है फर्क.

पर्सनल बातों के साथ नाम बताना है गॉसिप

वॉरेन का कहना है कि अगर कोई मिर्च-मसाला लगाकर बात बताता है तो हर कोई उसे सुनने में इंटरेस्ट दिखाता है और मौका आने पर किसी तीसरे को भी बता सकता है. दरअसल, जब कोई किसी और की बातों को उसकी पहचान के साथ किसी तीसरे को बता देता है, वह गॉसिप है. अगर आप बात करते वक्त व्यक्ति का नाम और पहचान भी बता रहे हैं तो ऐसा करने से बचें.

अपने ऊपर बीते तो भड़ास है

आपके साथ कई ऐसी चीजें होती हैं जिन्हें आप किसी से शेयर करना चाहते हैं. समय के साथ यदि आप किसी को नहीं बताएंगे तो आपका गुस्सा बढ़ता जाता है और अगर आप इस स्थिति में किसी को अपने ऊपर बीती हुई चीजें बताते हैं तो वो भड़ास निकालना कहलाएगा.

उदाहरण के लिए मानकर चलें आपका किसी के साथ झगड़ा हुआ और आप अपने दोस्त को अपने ऊपर बीती हुई बात बताते हैं तो उससे समय आपकी फीलिंग्स गुस्से या दुख वाली हो सकती हैं. जब आप अपने किसी खास को ये आपबीती बताएंगे तो वह आपकी भड़ास सुनेगा भी और सही सलाह भी देगा.

दूसरे के बारे में राय बदलने की कोशिश भी गॉसिप है

जब कोई इंसान सामने वाले का पक्ष बदलने की कोशिश करता है तो इसका मतलब है कि आप गॉसिप कर रहे हैं. मानकर चलें आपका दोस्त किसी मुद्दे या शख्स के बारे में आपसे हटकर राय देता है. अब आप उस बात को इग्नोर करने की बजाय दोस्त की बात को बदलने की कोशिश करते हैं या फिर उसे अपना पक्ष मानने के लिए राजी कर रहे होते हैं तो वो गॉसिप कहलाएगी ना कि भड़ास

Share:

Thiamine की कमी से होगी थकान और सुस्ती, बचने के लिए खाएं ये 5 फूड्स

Fri Sep 15 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । थायमिन (Thiamine) हमारे लिए एक बेहद अहम न्यूट्रिएंट (Nutrients) है, इसे आम भाषा में विटामिन बी1 (Vitamin B1) कहा जाता है इसकी कमी (Shortage) हो जाए तो आपको थकान (Fatigue), सुस्ती, नर्व डैमेज (Nerve Damage), हाथ-पैर में झनझनाहट होना (Tingling Of Arms and Legs) की परेशानी हो सकती है. आइए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved