• img-fluid

    हबीबगंज नाके में 3 लुटेरों ने दो युवकों को लूटा, आरोपी बेसुराग

  • January 20, 2023

    • छात्र ने आरोपी लुटेरों का फोटो खींचा, हुलिये के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही पुलिस

    भोपाल। हबीबगंज नाके के पास में तीन लुटेरों ने गुरुवार छात्र व एक अन्य युवक को चाकू मारने की धमकी देकर लूट लिया। आरोपी छात्र से एक हजार की नकदी छीन ले गए हैं, जबकि दूसरे व्यक्ति से उसका मोबाइल फोन और केश छीनकर ले गए। वहीं छात्र ने सूझबूझ का परिचय देते हुए लुटेरों का फोटो खींच लिया। इसी फोटो के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। दोनों ही मामलों में पुलिस ने लूट के प्रकरण दर्ज कर लिए हैं। जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा करने के दावे पुलिस की ओर से किए जा रहे हैं।



    एएसआई भागीरथ राय ने बताया कि अजय शर्मा पिता प्रेमनारायण शर्मा (20) ग्राम नहाली, तहसील पचोर, जिला राजगढ़ का रहने वाला है। वह हाल ही में शक्ति नगर सी सेक्टर में रहता है। अजय पढ़ाई कर रहा है। उसने पुलिस को बताया कि गुरुवार शाम वह हबीबगंज नाका से रेलवे ट्रैक पार करते हुए शक्ति नगर की तरफ जा रहा था। शाम करीब पांच बजे के आसपास वह ट्रैक पर पहुंचा था, तभी तीन युवक आए और उसे पकड़ लिया। इसके बाद बदमाशों ने उसकी जेब से एक हजार रुपए निकाल लिए। अजय ने अपने रुपए वापस मांगे तो आरोपी उसे धमकाने लगे। इसी बीच अजय ने तीनों की फ ोटो मोबाइल पर खींच ली और वहां से निकल गया। कुछ देर बाद बदमाशों ने संतोष लोधी पिता गणेश राम लोधी (38) मस्जिद के पास पिपलिया पेंदे खां से मोबाइल और पांच सौ रुपए की नगदी छीन ली। संतोष गांव सतोहा, तहसील कु रवई जिला विदिशा का रहने वाला है और फि लहाल पिपलिया पेंदे खां में रहता है। वह प्राइवेट काम कर रहा है। उसने पुलिस को बताया कि वह रेलवे ट्रैक पार कर रहा था, तभी तीन युवकों ने उसे रोक लिया और धमकाते हुए उससे मोबाइल और पांच सौ रुपए की नगदी छीन ली। इधर पुलिस का कहना है कि आरोपियों की हुलिये के आधार पर तलाश की जा रही है। जल्द उन्हें दबोच लिया जाएगा।

    Share:

    आपराधिक पृष्ठभूमि के नेताओं के पर करतने की तैयारी में मप्र भाजपा

    Fri Jan 20 , 2023
    राष्ट्रीय कार्यसमिति में उठा था नेताओं की छवि का मामला भोपाल। मप्र में भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से चुनावी मोड़ में आ चुकी है। प्रदेश संगठन अगले महीने से पूरी तरह से जमीन पर उतरकर काम करेगा और केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याण की योजनाओं के जरिए जनता के बीच जाएगा। इस बीच […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved