• img-fluid

    धार भोजशाला में खुदाई में मिले खास बनावट वाले स्तंभों के 3 अवशेष, टीम ने तैयार की GPR सर्वे की रिपोर्ट

  • May 30, 2024

    धार: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार (Dhar) जिले में ऐतिहासिक भोजशाला (Bhojshala) में सर्वे (Survey) का काम जारी है. बुधवार को सर्वे का 69वां दिन था. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) और हैदराबाद से आई जियोलाजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की टीम ने प्रवेश द्वार के पास ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार (GPR) मशीन से सर्वेक्षण किया. परिसर के उत्तरी भाग में भी एक जगह पर खुदाई की गई. इस दौरान जमीन से खास बनावट के स्तंभों के तीन अवशेष मिले हैं. तीनों टुकड़ों पर विशेष आकृति बनी हुई है.

    जानकारी के अनुसार, टीम ने सुबह 8 बजे भोजशाला में प्रवेश किया. टीम ने जीपीआर मशीन से 50 मीटर के दायरे में सर्वे किया. सर्वे की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई जा रही है. वहीं जियोलाजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की टीम ने चार दिनों के भीतर किए गए GPR सर्वे की रिपोर्ट तैयार कर ली है, हालांकि फाइनल रिपोर्ट लैब में ही तैयार की जाएगी. इसमें अभी कुछ और दिनों का समय लग सकता है. इस मुख्य रिपोर्ट के आधार पर ही ASI की टीम भोजशाला में नए स्थानों पर खुदाई करने का फैसला लेगी.


    हिंदू पक्ष के गोपाल शर्मा ने कहा कि बुधवार को भोजशाला के भीतरी और बाहरी परिसर में काम किया गया. उत्तरी भाग में मिट्टी हटाने का काम किया गया. गर्भगृह समेत अन्य मुख्य स्थानों की फोटोग्राफी की गई. अब तक खुदाई में 1500 छोटे-बड़े अवशेष मिले, हिंदू देवी-देवताओं के चिह्न, बारीक नक्काशी वाले पत्थर, दो पिलर बेस, तीन फीट लंबी तलवार और कुछ सिक्के मिले हैं.

    गौरतलब है कि इसी साल 11 मार्च को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने ASI को भोजशाला के वैज्ञानिक सर्वेक्षण के निर्देश दिए थे. यह सर्वे 27 जून तक चलेगा. दरअसल ‘हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस’ ने करीब 1000 साल पुराने भोजशाला परिसर की वैज्ञानिक जांच, सर्वेक्षण, खुदाई अथवा ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार सर्वेक्षण की मांग की थी. हिंदू संगठनों ने न्यायालय में कहा था कि भोजशाला में सरस्वती माता का मंदिर है. अपने इस दावे को मजबूत करने के लिए हिंदू पक्ष ने हाईकोर्ट के सामने भोजशाला की रंगीन तस्वीरें भी पेश की थीं.

    Share:

    हमास को विदेश से मिल रही मदद पर इजरायल का एक्शन, गाजा-इजिप्ट बॉर्डर पर सेना ने 20 सुरंगों का पता लगाया

    Thu May 30 , 2024
    नई दिल्ली. इजरायल (Israel) की मीडिया (Media) ने बुधवार को बताया कि IDF ने फिलाडेल्फिया कॉरिडोर के पास मिस्र (Egypt) में प्रवेश करने वाली 20 सुरंगों (20 tunnels) का पता लगाया है. आईडीएफ ने 82 सुरंग शाफ्टों का पता लगाया है, जिनकी जांच इंजीनियर्स द्वारा की जा रही है. आईडीएफ ने यह भी ऐलान किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved