img-fluid

अगस्‍त माह में 3 ग्रह बदलेंगे राशियां, इन राशि के जातक वालों के लिए शुभ रहेगा पूरा महीना

August 02, 2021

अगस्‍त 2021 (August 2021) कई मायनों में खास रहेगा. सावन महीने (Sawan Month) का ज्‍यादातर हिस्‍सा अगस्‍त में पड़ेगा. शिव-भक्ति से लोगों की मनोकामनाएं पूरी होंगी. इसके अलावा इस महीने में 3 ग्रह राशि बदलने जा रहे हैं. बुध ग्रह एक ही महीने में 2 बार राशि परिवर्तन (Rashi Parivartan) करेंगे.

अगस्‍त की शुरुआत में बुध ग्रह सिंह राशि में जाएंगे और फिर 26 अगस्‍त को दोबारा राशि बदलकर कन्‍या में प्रवेश करेंगे. वहीं सूर्य का गोचर सिंह राशि में और शुक्र का गोचर कन्‍या राशि में होगा. इन बड़े बदलावों का असर साफ तौर पर सभी राशियों पर पड़ेगा. आज जानते हैं कि ये परिवर्तन किन राशियों (Zodiac Signs) के लिए शुभ साबित होंगे.


मेष (Aries)
अगस्‍त का महीना मेष राशि के जातकों के लिए शुभ रहेगा. उन्‍हें कामों में सफलता मिलेगी. साझेदारी में नया काम शुरू कर सकते हैं. कोई रुका हुआ महत्‍वपूर्ण काम इस महीने में पूरा हो सकता है.

वृषभ (Taurus)
इस राशि वालों को इस महीने करियर में तरक्‍की मिल सकती है. सेहत का विशेष ख्‍याल रखें. करीबी रिश्‍तों से मदद मिलेगी.

मिथुन (Gemini)
इस राशि वालों के लिए यह महीना शानदार रहेगा. नौकरी-व्यापार में सफलता मिलेगी. आर्थिक लाभ होगा. पदोन्‍नति हो सकती है. सम्‍मान मिलेगा.

सिंह (Leo)
इस राशि के जातकों के लिए तो यह महीना अच्‍छा रहेगा, साथ ही उन्‍हें अपने जीवनसाथी की ओर से भी कोई अच्‍छा समाचार मिलेगा. सुख-समृद्धि बढ़ेगी. काफी अच्‍छा महसूस करेंगे.

तुला (libra)
इस राशि के लोगों को धन लाभ होने के प्रबल योग हैं. करियर में भी किस्‍मत से सारे काम पूरे होंगे. आपके पिता के लिए भी यह समय अच्‍छा होगा.

Share:

Twitter accounts से Samantha Prabhu ने हटाया पति का सरनेम, जानिए वजह

Mon Aug 2 , 2021
फिल्म अभिनेत्री सामंथा प्रभु (Samantha Prabhu) ने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स के डिस्प्ले नेम से अपना सरनेम अक्किनेनी (akkineni) हटा दिया है, जिसके बाद से वह चर्चा में बनी हुई हैं। दरअसल सामंथा के सरनेम हटाने के बाद से ही फैंस कयास लगा रहे हैं कि सामंथा और उनके पति अक्किनेनी नागा चैतन्य (Akkineni […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved