जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) शहर में एक परिवार के तीन सदस्यों की आत्महत्या (Suicide of three members of a family) करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस का कहना है कि अभी इस घटना के पीछे की वजह नहीं पता चल सकी है, क्योंकि आत्महत्या करने वाले परिवार का फिलहाल कोई सुसाइड नोट (Suicide note) नहीं मिला है. घर के अंदर परिवार के तीनों सदस्यों के साथ रस्सी पर लटके हुए मिले.
जबलपुर की सीएसपी प्रतिष्ठा राठौर (Jabalpur CSP Pratishtha Rathore) ने बताया कि गोरखपुर थाना क्षेत्र के रामपुर इलाके में रहने वाले रवि शंकर बर्मन (40 वर्ष), उनकी पत्नी पूनम बर्मन और दस साल के बेटे आर्यन की लाश आज रविवार की सुबह उनके घर पर मिली. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन पुलिस ने घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी है. प्रतिष्ठा राठौर के मुताबिक मौत की वास्तविक वजह का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा.
पुलिस के मुताबिक रवि शंकर बर्मन, उनकी पत्नी पूनम बर्मन और बेटे आर्यन बर्मन को आखरी बार शुक्रवार की रात को देखा गया था. इसके बाद शनिवार पूरे दिन उनके घर का दरवाजा नहीं खुला. इस दौरान पड़ोस में रहने वाले भाई संतोष बर्मन ने दो बार दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. आज रविवार की सुबह संतोष बर्मन ने इसकी सूचना गोरखपुर पुलिस थाना को दी. स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तुड़वाया तो अंदर के हालात देखकर रोंगटे खड़े हो गए. घर के अंदर तीनों की लाशें रस्सी से लटकी हुई मिली. इसके बाद बर्मन परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस के मुताबिक मृतक रविशंकर किसी फार्मा कंपनी में एमआर के रूप में काम करता था.
प्रारंभिक जांच में पुलिस को कोई भी संदेश जनक सुराग नहीं मिले हैं. सीएसपी राठौर ने बताया कि फिलहाल कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. इसलिए घटना की असली वजह अभी बता पाना मुश्किल है. तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह का खुलासा हो सकेगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved