img-fluid

हिरण का मांस ले जाते हुए मुंबई के 3 लोग गिरफ्तार

December 03, 2024

  • मांस सहित इनोवा वाहन और आरोपी वन विभाग की कस्टडी में

इंदौर (Indore)। सोमवार की देर रात वन विभाग की टीम ने निजी वाहन से वन्य जीव का मांस ले जाते हुए 3 आरोपियों को पकड़ा। वाहन के साथ पकड़ाए गए तीनों आरोपी मुंबई के बताए जा रहे हंै। वन विभाग महू एसडीओ कैलाश जोशी ने बताया कि देर रात उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि सोमवार की रात को इनोवा वाहन से नेशनल हाईवे पर 3 लोग वन्य जीव का मांस लेकर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही किशनगंज पुलिस के सहयोग से नेशनल हाईवे पर एक इनोवा गाड़ी को रोककर जब तलाशी ली गई तो उसमें वन्य जीव का मांस बरामद हुआ।

वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार तीनों आरोपियों के नाम जौहर हुसैन पिता इब्राहिम उम्र 69 निवासी मिल्लत नगर मुंबई, इम्तियाज पिता शकील खान उम्र 39 वर्ष निवासी अंधेरी वेस्ट मुंबई, सलमान खान पिता हारून पियारजी उम्र 42 वर्ष निवासी मोमीन नगर पटेल स्टेट मुंबई हैं। वाहन से बरामद मांस शुरुआती जांच में प्रथम दृष्टया हिरण का नजर आ रहा है, मगर इसकी पुष्टि फोरेंसिक जांच के बाद होगी।


इंदौर से स्ट्राइक टाइगर फोर्स पहुंची
महू रेंजर नयन पलवी ने बताया कि फोरेंसिक जांच के लिए मांस के सैम्पल लेने के साथ वह भी आरोपियों से पूछताछ कर रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि वाहन से बरामद मांस शुरुआती जांच में प्रथम दृष्टया हिरण का नजर आ रहा है, मगर इसकी पुष्टि फोरेंसिक जांच रिपोर्ट आने के बाद ही होगी।

आरोपी भोपाल के इज्तिमा में आए थे
महू फारेस्ट रेंजर नयन कुमार ने बताया कि तीनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि वह तीनों मुंबई के निवासी हैं और भोपाल में आयोजित इज्तिमा में आए थे, मगर उन्हें यह वन्य जीव का मांस कहां और कैसे मिला इस बारे में तीनों अलग-अलग बयान दे रहे हैं।

Share:

अहमदाबाद की कंपनी करेगी इंदौर स्टेशन रीडेवलपमेंट का काम

Tue Dec 3 , 2024
443 करोड़ का काम सात प्रतिशत कम दरों पर लिया इंदौर। पश्चिम रेलवे ने इंदौर रेलवे स्टेशन रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट का काम अहमदाबाद की मोंटेकॉर्लो कंपनी को सौंपने का निर्णय लिया है। अंतिम दौर में बची छह कंपनियों में से मोंटेकॉर्लो ने अनुमानित दर से सात प्रतिशत कम दरों पर काम करने का ऑफर देकर यह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved