img-fluid

अलग-अलग हादसों में 3 लोगों की मौत : एक युवक पर आकाशीय बिजली गिरी

July 09, 2023

  • 2 की करंट लगने से मौत

विदिशा। विदिशा में पिछले 24 घंटे के दौरान अलग-अलग हादसों में 3 की मौत हो गई। पहली घटना में एक युवक के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई। दूसरी घटना में पानी की मोटर चालू करते समय एक युवक को करंट लग गया। तीसरी घटना में एक महिला खेत में लगे तार फेंसिंग को पार कर कर रही थी। तभी तार फेंसिंग में फैले करंट की चपेट में आ गई।

आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत
कुरवाई के सिरावली गांव के रहने वाले जिनेश चिढार अपने खेत पर काम करने गया था, और वर्षा होने के कारण पेड़ के नीचे बैठ गया था। इसी दौरान गरज के साथ अचानक से आकाशीय बिजली गिर गई, जिसकी चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।


करंट लगने से व्यक्ति की मौत
पठारी के जारोली गांव के रहने वाले देवराज सिंह लोधी घर पर पानी भरने के लिए मोटर चालू करने गया था कि अचानक उसे करंट लग गया। करंट लगते ही वह बेहोश हो गया, परिजन उसे लेकर त्योंदा हॉस्पिटल पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

करंट लगने से महिला की मौत
विदिशा के जोहद गांव की रहने वाली एक महिला खेत के किनारे शौच के लिए गई थी। इसी दौरान महिला खेत की बाउंड्री पर लगे तारों की फैंसिंग के संपर्क में आ गई। इन तारों में करंट होने के कारण महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बताया गया की बहा पास में ही खुला विद्युत ट्रांसफॉर्मर लगा है। आशंका है कि ट्रांसफॉर्मर के कारण ही फैंसिंग के तारों में करंट फैल गया।

Share:

चिटफंड कंपनी का फरार डायरेक्टर सांवेर में भुट्टे बेचते मिला..पुलिस ने पकड़ा

Sun Jul 9 , 2023
दो साल पहले फ्रीगंज में कार्यालय खोलकर अधिक ब्याज के लालच में कई लोगों से लाखों रुपए ठगे थे उज्जैन। दो साल पहले फ्रीगंज में चिटफंड कंपनी का कार्यालय खोलकर कई लोगों से लाखों रुपए जमा कराने के बाद कंपनी का डायरेक्टर और एजेंट फरार हो गए थे। कल नीलगंगा टीआई को सांवेर में फरार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved