केदारनाथ । केदारनाथ में (In Kedarnath) भूस्खलन से (In Landslide) 3 लोगों की मौत हो गई (3 people Died) और 5 घायल हो गए (5 Injured) । गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग में रविवार सुबह पहाड़ी से अचानक भारी मलबा और चट्टान टूट कर गिर गया। इस मलबे के नीचे दबने से 3 श्रद्धालुओं की जान चली गई। इनमें से दो महाराष्ट्र के थे।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने बताया कि सुबह करीब साढ़े सात बजे उन्हें इस दुर्घटना की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस टीम के आलाधिकारी समेत एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमों को मौके पर भेजा गया।
उन्होंने बताया, सर्च ऑपरेशन के दौरान 3 व्यक्तियों किशोर अरुण (31) निवासी नागपुर, महाराष्ट्र, सुनील महादेव (24), निवासी गोंडी, महाराष्ट्र और अनुराग सिंह बिष्ट निवासी घड़ियालका, रुद्रप्रयाग को मृत अवस्था में पाया गया। इस हादसे में 5 लोग बुरी तरह से घायल भी हो गए हैं। गुजरात के चेला भाई चौधरी (43), हरदान भाई पटेल (31) और जगदीश पुरोहित (45), महाराष्ट्र के अभिषेक चौहान (18) और धानेश्वर डांडे (27) शामिल हैं।
नन्दन सिंह रजवार ने बताया कि मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया। वहीं सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गौरी कुंड में उपचार के लिए भर्ती करा दिया गया है। अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved