कोटा । कोटा में (In Kota ) अपना घर आश्रम (Apna Ghar Ashram) में दूषित भोजन खाने से (After Eating Contaminated Food) 3 लोगों की मृत्यु हो गई (3 People Dead) और कई अन्य बीमार हैं (Many Others Sick) । जिला कलेक्टर ने कहा, “अस्पताल में भर्ती कराने के बाद 3 लोगों की मृत्यु हुई है और 15 लोगों को भर्ती कराया गया है।”
राजस्थान में कोटा के जिला कलेक्टर ओमप्रकाश बुनकर ने बताया कि खाने की जांच हुई है ये लोग बोरवेल के पानी का इस्तेमाल करते हैं, हमें प्राथमिक रूप से पानी को लेकर आशंका है, लेकिन अभी स्पष्ट नहीं है। जांच कराई गई है, मेडिकल टीम को यहीं पर छोड़ा गया है ।
सीएमएचओ कोटा भूपेंद्र सिंह तोमर , ने कहा कि हमने निरीक्षण किया है, फूड सैंपलिंग और वाटर सैंपलिंग का तुरंत आदेश दिया गया है। निरीक्षण के उपरांत पाया गया जिन लोगों ने सीधे वाटर सप्लाई का पानी पिया है उनकी तबियत बिगड़ी है और आरओ का पानी पीने वाले ठीक हैं। जांच की जा रही है ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved