• img-fluid

    लोकसभा से 3 और विपक्षी सांसद निलंबित, अब तक 146 सांसदों पर एक्शन

  • December 21, 2023

    नई दिल्ली: लोकसभा से 3 और सांसद निलंबित कर दिए गए हैं. लोकसभा स्पीकर ने सदन की अवमानना को लेकर कांग्रेस के सांसद नकुलनाथ, डीके सुरेश और दीपक बैज को मौजूदा शीतकालीन सत्र से निलंबित कर दिया. इसी के साथ निलंबित सांसदों की संख्या 146 हो गई है. इनमें कुल 100 सांसद लोकसभा के हैं.

    लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज प्रश्नकाल समाप्त होते ही तीनों सांसदों का नाम लेते हुए कहा कि आप बार-बार सदन की कार्रवाई बाधित कर रहे हैं, तख्तियां दिखा रहे हैं, नारेबाजी कर रहे हैं और कागज फाड़कर लोकसभा कर्मियों पर फेंक रहे हैं. यह सदन की मर्यादा के विरुद्ध है.

    स्पीकर ने नारेबाजी कर रहे विपक्षी सदस्यों से कहा, ‘‘मैं कभी बिना कारण के किसी सदस्य को निलंबित नहीं करना चाहता. आपको जनता ने चुना है. आपको अधिकार है यहां चर्चा करने का और अपनी बात रखने का. आप लोग अपनी सीट पर जाइए, मैं आपको शून्यकाल में आपकी बात रखने का अवसर दूंगा.’’


    उन्होंने कहा, ‘‘यह तरीका सही है क्या? सदन की यही मर्यादा है क्या? (सदस्य) नियोजित तरीके से निलंबित करने की बात कर रहे हैं, यह सही नहीं है.’’

    सांसदों के निलंबन का सिलसिला 14 दिसंबर को शुरू हुआ था, जब विपक्षी सांसद संसद की सुरक्षा में सेंध के मामले में गृह मंत्री अमित शाह से बयान देने की मांग उठाई. 13 दिसंबर को दोपहर में संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया था, जब लोकसभा में दो युवक दर्शक दीर्घा से फ्लोर पर कूद गए थे और केन के जरिए धुंआ फैला दिया था. इस मामले में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

    सदन की अवमानना के मामले में 14 दिसंबर को 13, 18 दिसंबर को 33, 19 दिसंबर को 49 और 20 दिसंबर को दो विपक्षी सदस्यों को निलंबित किया गया था. वहीं राज्यसभा से 14 दिसंबर को एक और 18 दिसंबर को 45 सांसदों को निलंबित किया गया था.

    तय तारीख के मुताबिक संसद के शीतकालीन सत्र का अंतिम कार्यदिवस शुक्रवार (22 दिसंबर) को है. सूत्रों का कहना है कि आज (गुरुवार) ही सदन की कार्यवाही अनिश्चिकाल के लिए स्थगित की जा सकती है.

    Share:

    दिल्ली आबकारी नीति मामला: AAP नेता संजय सिंह की न्यायिक हिरासत 10 जनवरी तक बढ़ाई गई

    Thu Dec 21 , 2023
    नई दिल्ली: दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिग मामले में आम आदमी पार्टी (AAP)  के सांसद संजय सिंह की न्यायिक हिरासत राउज एवेन्यू कोर्ट ने गुरुवार (21 दिसंबर) को 10 जनवरी तक बढ़ा दी. आप नेता संजय सिंह को ईडी ने उनके सरकारी आवास पर कई घंटों की छापेमारी और पूछताछ के बाद चार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved