img-fluid

इन्दौर के 3 और क्षेत्र माइक्रो कंटेन्मेंट एरिया में किए तब्दील

April 13, 2021

 


विभिन्न विभागों के 55 अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई कोविड संक्रमण रोकथाम में
इंदौर। मध्यप्रदेश शासन (Government of Madhya Pradesh) के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के आदेशों के अनुपालन एवं मध्य प्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 की धारा 71(1) एवं 71(2) में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री मनीष सिंह (Collector Manish Singh)  द्वारा इंदौर शहर में पाए गए कोरोना संक्रमित केस के आधार पर तीन क्षेत्रों को माइक्रो कंटेनमेंट एरिया (Micro Containment Area) घोषित किया गया है।


इनमें सिल्वर ऑक्स कॉलोनी (Silver Ox Colony) के मकान नम्बर एन-1, ओ-पी मकान नम्बर एन-1 से सीपी तक तथा सुदामा नगर (Sudama Nagar)  के सेक्टर डी के मकान नम्बर 1851 से 1857 एवं 1858 से 1864 डी तक और मल्हारगंज (Malharganj) की गली नम्बर 6 शामिल है। कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh)  द्वारा जारी किए गए आदेशों के परिपालन में एपिडेमिक डिजीज एक्ट 2020 अंतर्गत उक्त कंटेनमेंट एरिया के सर्विलेंस हेतु दल भी गठित किए गए हैं। दल में शामिल इंसिडेंट कमांडर, राजस्व, पुलिस एवं नगर निगम (Municipal Corporation) के अधिकारी माइक्रो कंटेनमेंट एरिया का नियमित रूप से सर्विलेंस करेंगे। कलेक्टर श्री सिंह द्वारा जारी किये गये आदेशानुसार संक्रमण की रोकथाम हेतु माइक्रो कंटेनमेंट एरिया के अंतर्गत आवागमन सीमित रहेगा एवं चिकित्सकीय तथा आपातकालीन आवाजाही जारी रहेगी। संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी द्वारा गठित दल सतत निगरानी करना सुनिश्चित करेंगे।

 

Share:

इंदौर के अस्पताल में बेड नहीं मिला, परिजनों का हंगामा

Tue Apr 13 , 2021
शहर के हर अस्पताल में मरीजों की फजीहत…रोजाना हो रहे हंगामे इंदौर। लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों (Corona Patients) के चलते अब अस्पतालों (hospitals) में दबाव-प्रभाव साफ नजर आ रहा है। जहां परसों भंवरकुआं थाना क्षेत्र (Bhanwarkuan Police Station Area) के गुर्जर अस्पताल (Gurjar Hospital) में आक्सीजन (Oxygen) खत्म होने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved