img-fluid

अंधविश्वास में 3 महीने की बच्ची को 51 बार गर्म सलाखों से दागा! मौत

February 04, 2023

शहडोल (Shahdol)। आज देश में अंधविश्वास (Blind faith) को लेकर बहस का मुद्दा छाया हुआ है, लेकिन लोगों को पता नहीं कि इस अंधविश्वास (Superstition) में इंसान की जान तक चली जाती है। ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश (MP) के शहडोल (Shahdol) जिले से हैरान कर देने वाला सामने आया है, जहां पर एक तीन माह की बच्‍ची की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल शहडोल  (Shahdol) जिले में निमोनिया से पीड़ित बच्ची को ठीक करने के लिए अंधविश्वास के चक्कर में उसे एक बार नहीं, बल्कि पेट में 51 बार गर्म सलाखों से दागा गया था। इससे बच्ची की हालत और खराब हो गई। बाद में परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इस मामले पर पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। ऐसे में दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।



बताया जा रहा है कि यह घटना शहडोल जिले के सिंहपुर कठौतिया की है, जहां 3 महीने की बच्ची को निमोनिया बीमारी के चलते उसे सांस लेने में परेशानी आ रही थी। इस दौरान परिजन अंधविश्वास के चलते उसे किसी झोलाछाप के पास ले गए, जहां झोलाछाप ने बच्ची को एक बार या दो बार नहीं, बल्कि 51 बार दागा गया. इससे बच्ची की तबीयत बिगड़ गई। वहीं, डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची की तबीयत बिगड़ने पर इलाज के बजाय उसे गर्म लोहे की रॉड से दागा गया था, जिसके चलते बच्ची की हालत और बिगड़ गई जिससे उसका संक्रमण दिमाग में भी फैल गया. वहीं, हालत बिगड़ने के बाद अस्पताल में इलाज के लिए बच्ची को अस्पताल में एडमिट कराया गया, जहां इलाज के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया।

वहीं इस मामले में शहड़ोल की जिला कलेक्टर का कहना है कि नवजात बच्ची की मां को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने दो बार समझा था, लेकिन उसके बावजूद उसे लोहे की छड़ो से दागा गया। उन्होंने कहा कि मौत निमोनिया बीमारी से ही हुई है। दागने से संबंधित आरोपों की जांच-पड़ताल के आदेश दे दिए गए हैं। इस घटना की जांच के लिए जब जब महिला बाल विकास के अधिकारी अस्पताल पहुंचे तो उन्हें जानकारी मिली कि घटना 15 दिन पुरानी थी। जहां पर बच्ची को निमोनिया बुखार ने जकड़ लिया था, जिसके चलते बच्ची की मौत हो गई। इस पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है।

 

Share:

जंगलों में लगी आग से चिली में 13 की मौत, 35 हजार एकड़ जंगल खाक, राष्ट्रीय आपदा घोषित

Sat Feb 4 , 2023
नई दिल्ली। दक्षिणी अमेरिकी (south american) देश चिली के जंगलों (Chilean jungles) में भयंकर आग (Fire) लगी है। इस आग से अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है और चिली के 35 हजार एकड़ जंगल जलकर खाक (forest burning) हो चुके हैं। हालात को देखते हुए चिली की सरकार ने इसे राष्ट्रीय आपदा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved