इंदौर न्यूज़ (Indore News)

3 लाख मतदाता बढ़ गए, कल सूची का अंतिम प्रकाशन

सभी 9 विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या साढ़े 27 लाख का आंकड़ा कर गई पार, इंदौर सहित प्रदेश के 64532 केन्द्रों पर बीएलओ करेंगे सूची का वाचन
इंदौर।  पिछले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) की तुलना में इस बार इंदौर की 9 विधानसभा सीटों पर 3 लाख मतदाता (Voters) बढ़ गए हैं। कल 4 अक्टूबर को इंदौर (Indore) सहित प्रदेश की सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची (Voter List) का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा, जिसके आधार पर चुनाव होना है। प्रदेश के सभी 64 हजार 523 मतदान केन्द्रों पर बीएलओ (BLO) द्वारा सूची का वाचन किया जाएगा। पिछले कई दिनों से मतदाता सूची संशोधन का अभियान जोर-शोर से चल रहा था। इस बार चुनाव के चलते राजनीतिक दलों, उम्मीदवारों-दावेदारों ने भी मतदाता सूची संशोधन में रुचि ली, जिसके चलते अधिक संख्या में युवा मतदाताओं के साथ-साथ छूट गए मतदाताओं के नाम भी जुड़वाए गए। कुल मतदाताओं की संख्या जिले में साढ़े 27 लाख का आंकड़ा पार कर गई है, जो कि पिछले चुनाव की तुलना में सवा 3 लाख से ज्यादा है। पूर्व की तरह ही विधानसभा 5 में सबसे अधिक और विधानसभा 3 में सबसे कम मतदाता हैं।


फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 अंतर्गत 4 अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया कि 4 अक्टूबर को प्रदेश के सभी 64 हजार 523 मतदान केंद्रों पर बीएलओ द्वारा मतदाता सूची का वाचन किया जाएगा। जिलास्तर पर मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के साथ बैठक की जाएगी और उन्हें मतदाता सूची की एक मुद्रित प्रति एवं एक प्रति सीडी उपलब्ध कराई जाएगी। इस संबंध में समस्त कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश भी जारी किए गए हैं। 2 अगस्त से 11 सितंबर तक मतदाता सूची में नाम जोडऩे, हटाने और संशोधन के लिए गए थे आवेदन। प्रदेश में फोटो निर्वाचक नामावली अंतर्गत द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य 2 अगस्त से शुरू हुआ था। 11 सितंबर तक मतदाता सूची में नाम जोडऩे, हटाने और संशोधन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन लिए गए थे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने बताया कि 4 अक्टूबर को प्रकाशित फोटो निर्वाचक नामावली की अंतिम सूची संबंधित मतदान केंद्र तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में देखी जा सकती है। इसके साथ ही मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय की बेवसाइट पर उपलब्ध रहेगी। 2018 के विधानसभा चुनाव की तुलना में इंदौर जिले की 9 विधानसभा सीटों पर कुल मतदाताओं की संख्या 27 लाख 62 हजार से अधिक हो गई है। हालांकि अंतिम और प्रामाणिक आंकड़ा कल मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी किया जाएगा। लेकिन एक अनुमान के रूप में 3 लाख से अधिक मतदाता बढ़ गए हैं। विधानसभा 5 में 4 लाख से अधिक मतदाता सर्वाधिक हैं, तो उसके बाद विधानसभा 1 में भी मतदाताओं की संख्या 3 लाख 63 हजार का आंकड़ा पार कर गए है। इसी तरह विधानसभा राऊ में भी साढ़े 3 लाख से अधिक मतदाता हो गए हैं। ग्रामीण क्षेत्र में सबसे बड़ी विधानसभा सांवेर है, जहां 3 लाख से अधिक मतदाताओं का आंकड़ा पहुंच चुका है। वहीं विधानसभा 2 में भी 3 लाख 48 हजार से अधिक मतदाता हो गए हैं। विधानसभा 4 में यह संख्या 2 लाख 40 हजार से ज्यादा, देपालपुर में 2 लाख 59 हजार से अधिक। इसी तरह महू में 2 लाख 81 हजार और राऊ में 3 लाख 55 हजार से अधिक मतदाता हो गए हैं। चूंकि पिछले एक-डेढ़ साल में इंदौर में तेजी से विकास हुआ और चारों तरफ कॉलोनियां भी विकसित हो गई, जिसके चलते सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या बढ़ी है। सबसे छोटी विधानसभा 3 नम्बर है, जहां 1 लाख 88 हजार से अधिक मतदाता हैं। यह शहर के मध्य क्षेत्र की विधानसभा है, जो कि व्यापारिक क्षेत्र कहलाता है।

Share:

Next Post

Cricket World Cup: गौतम गंभीर ने बाबर आजम को लेकर विपक्षी टीमों के लिए जारी की चेतावनी

Tue Oct 3 , 2023
नई दिल्‍ली: टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)ने पाकिस्‍तान के बेहतरीन बैटर बाबर आजम (Babar Azam) को लेकर, एक तरह से विपक्षी टीमों के लिए चेतावनी जारी कर दी है. गौतम ने कहा है कि वर्ल्‍डकप 2023 (World Cup 2023) में बाबर तीन से चार शतक जमा सकते हैं. वर्ल्‍डकप 2011 में […]