भोपाल। मध्य प्रदेश के लिए आज की सुबह घटनाओं भरी रही. नए साल पर प्रदेश के कई जिलों में कई घटनाएं सामने आईं हैं. अलग-अलग जिलों में 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर है.सीहोर में आज सुबह तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया है. जिसमें तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना में तीन लोगों के घायल होने की भी खबर है. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. जबकि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है.
पूरी घटना भैरुंदा थाना के स्वप्नसिटी गेट के सामने की है. जहां एक कार अनियंत्रित होकर पांच बार पलट गई. उससे पहले कार करीब 200 मीटर घसीटती रही. जिसके बाद पलट गई. कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि तीन लोग घायल हैं. एक युवक की पहचान सीलकंठ निवासी राजेंद्र राजू पटेल के रूप में हुई है
शिवपुरी जिले के पिछोर कस्बे में एचडीएफसी बैंक के सामने एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इसके बाद ट्रक बिजली के खंबे से टकरा गई. इस घटना में बाइक सवार दो लोगों की मौत हुई है. पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है. हादसा इतना भीषण था कि ट्रक टक्कर के बाद बाइक और बाइक सवारों को घसीटता हुआ ले गया और बिजली के खंबे से टकराने के बाद थम गया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved