आगरमालवा। जिले के नलखेड़ा थानान्तर्गत ग्राम मानसा (Village Mansa under Nalkheda police station) , पिलवास व लसुलड़िया केलवा में सोमवार शाम आकाशीय बिजली (Lightning) गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई, वही 4 अन्य घायल हो गये।
नलखेड़ा थाना प्रभारी अनिल पुरोहित ने बताया कि मृतको में एक महिला पिलवास से एवं एक महिला तथा बालक ग्राम मनासा का है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved