डेस्क: पूरे देश (Country) में ठंड का कहर (havoc of cold) अपने चरम पर है. ठंड के कारण कोहरा काफी ज्यादा हो रहा है, ऐसे में सड़क पर विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है, इससे सड़क दुर्घटना (road accident) की संख्या में वृद्धि (Growth) हो जाती है. मंगलवार (2 जनवरी) को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दो अलग-अलग इलाकों में तड़के कोहरे के कारण एक्सीडेंट का मामला सामने आया है.
एक मामला रायसेन जिले का है जहां एक तेज रफ्तार निजी बस के पलट जाने से 19 लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है. जानकारी के मुताबिक यह हादसा भोपाल-विदिशा बाईपास रोड पर सुबह करीब चार बजे हुआ. एसडीएम मुकेश सिंह ने बताया कि 29 यात्रियों को लेकर बस इंदौर से सतना जा रही थी, तभी कोहरे के कारण चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिससे वह पलट गई.
‘बस चालक तेजी से और लापरवाही से गाड़ी चला रहा था’
एसडीएम मुकेश सिंह ने बताया कि सत्रह यात्रियों को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया और छुट्टी दे दी गई, जबकि गंभीर रूप से घायल दो लोगों को आगे के इलाज के लिए भोपाल रेफर किया गया. घायल यात्रियों में से एक अंकित दुबे ने कहा कि बस चालक तेजी से और लापरवाही से गाड़ी चला रहा था.
मोटरसाइकिल की टक्कर में तीन की मौत और चार अन्य घायल
वहीं दूसरे मामले कि बात करें तो गुना जिले में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना सोमवार रात करीब आठ बजे जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर स्थित राघौगढ़ इलाके में हुई.
राघौगढ़ पुलिस थाना प्रभारी जुबैर खान ने बताया कि एक मोटरसाइकिल पर चार लोग और दूसरी मोटरसाइकिल पर तीन लोग यात्रा कर रहे थे, तभी दोनों वाहन आपस में टकरा गए. उन्होंने बताया कि तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. उन्होंने बताया कि घायल लोगों को इलाज के लिए गुना के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved