सिक्किम (Sikkim )! गंगटोक में बड़ा हादसा (Accident ) हुआ है. दिल दहलाने देने वाली घटना गंगटोक के रानीपोल इलाके (गंगटोक के रानीपोल इलाके) में घटी है. जहां, एक मेले में अचानक मिल्क टैंकर (milk tanker) घुस गया. जिससे मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई. इस दर्दनाक हादसे में 150 लोग घायल हो गए हैं. इसमें से 30 गंभीर रूप से घायल हैं. घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम करीब 7.13 बजे सिक्किम के रानीपूल में तंबला खेल मेले में यह घटना घटी है. रानीपुर का टाटा मैदान लोगों से गुलजार था. उस मेला मैदान में आम लोग तंबला खेल में भाग ले रहे थे. मेले के दौरान अचानक सिक्किम मिल्क यूनियन की गाड़ी ने मेला परिसर में दो-चार कारों को टक्कर मार दी और सीधे मेला परिसर में घुस गई.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved