img-fluid

गंगटोक में दूध टैंकर ने 3 को कुचला मौत, 150 घायल

February 11, 2024

सिक्किम (Sikkim )! गंगटोक में बड़ा हादसा (Accident ) हुआ है. दिल दहलाने देने वाली घटना गंगटोक के रानीपोल इलाके (गंगटोक के रानीपोल इलाके) में घटी है. जहां, एक मेले में अचानक मिल्क टैंकर (milk tanker) घुस गया. जिससे मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई. इस दर्दनाक हादसे में 150 लोग घायल हो गए हैं. इसमें से 30 गंभीर रूप से घायल हैं. घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम करीब 7.13 बजे सिक्किम के रानीपूल में तंबला खेल मेले में यह घटना घटी है. रानीपुर का टाटा मैदान लोगों से गुलजार था. उस मेला मैदान में आम लोग तंबला खेल में भाग ले रहे थे. मेले के दौरान अचानक सिक्किम मिल्क यूनियन की गाड़ी ने मेला परिसर में दो-चार कारों को टक्कर मार दी और सीधे मेला परिसर में घुस गई.



नतीजा ये हुआ कि कई लोग कार के नीचे कुचले गए. इसके बाद घायल हुए लोग कुछ समय तक सड़क पर ही पड़े रहे. घटना के बाद दृश्य बहुत वीभत्स था. घटना में लगभग 150 लोग घायल हो गए, जिनमें से 30 लोगों को गंभीर चोटों के कारण निकटतम अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया, कई लोगों को डर है कि उनमें से अधिकांश की मृत्यु हो सकती है. घटना के बाद घायलों को सिक्किम पुलिस प्रबंधन सहित क्षेत्र के लोगों ने रानीपुर अस्पताल पहुंचाया. चीख-पुकार कर लोग उसके परिजनों को खोजने लगे. पता ही नहीं चलता कि कौन कहां है. मेला मैदान में इस समय मातम छाया हुआ है.

Share:

कन्नौजः न जीऊंगा, न जीने दूंगा - कहकर पत्नी को मारी गोली, फिर खुद को उड़ाया

Sun Feb 11 , 2024
कन्नौज (Kannauj)। कन्नौज जिले (Kannauj district) में नशेबाजी और गलत चाल-चलन (Drunkenness and wrong behaviour) के विरोध पर युवक ने, न जीऊंगा, न जीने दूंगा की बात कहकर पत्नी को तमंचे से गोली मार (Shoot the wife) दी। निशाना चूकने से वह बच गई। इसके बाद बौखलाए युवक (Frustrated young man) ने कनपटी पर गोली […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved