श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के शोपियां में (In Jammu and Kashmir’s Shopian) सुरक्षा बलों के साथ (With Security Forces) मुठभेड़ में (In Encounter) जैश के तीन आतंकवादी (3 Jaish Terrorists) मारे गए (Killed) । इसकी जानकारी अधिकारियों ने बुधवार को दी ।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कश्मीर क्षेत्र विजय कुमार के हवाले से ट्वीट किया, “दराच शोपियां में मुठभेड़ में प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े तीन स्थानीय आतंकवादी मारे गए। मूलू में दूसरी मुठभेड़ जारी है।”
पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम को उस इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई। सुरक्षा बलों द्वारा इलाके की घेराबंदी के बाद, वहां छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों द्वारा जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलीबारी शुरू कर दी।
शोपियां में 12 घंटे से भी कम समय में यह दूसरी मुठभेड़ है। शोपियां के मुलू इलाके में भी मुठभेड़ चल रही है। हाल के दिनों में पूरे कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच सिलसिलेवार मुठभेड़ हुई हैं जिनमें कई आतंकियों का सफाया किया गया है। दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के बसकुचन इलाके में रविवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved