img-fluid

पटाखा विस्फोट में घायल एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

October 16, 2022


गुरुग्राम । गुरुग्राम में (In Gurugram) पटाखों के विस्फोट में (In Firecracker Blast) घायल होने के कुछ दिनों बाद (A few days after the Injury) रविवार को एक ही परिवार के (Same Family) तीन लोगों की मौत हो गई (3 People। Died) । घायलों ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि तीन अन्य की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।


12 अक्टूबर को नखरोला गांव स्थित एक घर में हुए विस्फोट में छह लोग घायल हो गए थे। धमाका खेरकी दौला थाने में जय भगवान नाम के शख्स के घर में हुआ, जहां अवैध रूप से भारी मात्रा में पटाखों का भंडारण किया गया था। मृतकों की पहचान जय भगवान (48), उनके बेटे मनीष (17) और बेटी छवि (11) के रूप में हुई है। सभी पीड़ितों का 12 अक्टूबर से सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा था।अन्य तीन पीड़ित सतीश कुमार (45) और उनके रिश्तेदार और तनुज (10) की हालत अभी भी गंभीर है।

धमाका इतना जोरदार था कि घर की छत और दीवारें उड़ गईं, जिससे पीड़ित फंस गए, जबकि आसपास के दो से अधिक घरों में दरारें आ गईं। दमकलकर्मी, पुलिस और फोरेंसिक टीम और नागरिक सुरक्षा के जवान मौके पर पहुंचे और पीड़ितों को बचाया। घायलों को गुरुग्राम के सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें आगे के इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Share:

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव की वोटिंग प्रक्रिया में हुआ बड़ा बदलाव

Sun Oct 16 , 2022
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव (congress president election) का काउंट डाउन शुरू हो गया है. सोमवार सुबह 10 बजे से वोटिंग प्रक्रिया (voting process) शुरू हो जाएगी. इससे पहले शनिवार को केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण (Central Election Authority) ने दोनों प्रत्याशियों मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर (Mallikarjun Kharge and Shashi Tharoor) के चुनाव एजेंट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved