नई दिल्ली (New Dehli) । आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (world cup 2023) का आगाज 5 अक्टूबर को होगा, जबकि फाइनल मुकाबला (final match) 19 नवंबर को खेला जाएगा. इसके लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम (Indian team) का ऐलान (announcement) भी कर दिया गया है. वर्ल्ड कप में भारत समेत कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी. इन सभी टीमों में कुल 4 ही ऐसे प्लेयर हैं, जिन्होंने वनडे में दोहरा शतक जमाया है. भारतीय क्रिकेट टीम इस समय कप 2023 खेल रही है. मगर टीम को इसके बाद अपने ही घर में वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेलना है. इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रोहित शर्मा की कप्तानी में अपनी टीम का ऐलान कर दिया.
इस टीम में कप में एक भी मैच नहीं खेलने वाले केएल राहुल को भी एंट्री मिली है. जबकि संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल को बाहर रखा गया है. मगर आज हम इन सबसे हटकर वनडे में डबल सेंचुरी की बात करेंगे.
वर्ल्ड कप में उतरेंगे दोहरा शतक जमाने वाले 4 प्लेयर
दरअसल, इस बार वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी. जिसमें 4 ऐसे बल्लेबाज मैदान पर उतरेंगे, जो वनडे में डबल सेंचुरी लगा चुके हैं. इनमें सबसे ज्यादा 3 भारतीय टीम में रहेंगे. कप्तान रोहित शर्मा दुनिया के अकेले प्लेयर हैं, जो 3 बार डबल सेंचुरी लगा चुके हैं. उनके अलावा शुभमन गिल और ईशान किशन भी दोहरा शतक जमा चुके हैं.
इनके अलावा चौथे शतकवीर पाकिस्तान के ओपनर इमाम उल हक हैं. वो भी वनडे में दोहरा शतक जमा चुके हैं. वनडे में अब तक 8 खिलाड़ियों ने कुल 10 दोहरे शतक जमाए हैं. इनमें सबसे ज्यादा 5 भारतीय शामिल हैं.
5 भारतीयों ने जमाई वनडे में डबल सेंचुरी
वनडे में अब तक 8 खिलाड़ियों ने कुल 10 दोहरे शतक जमाए हैं. इनमें रोहित शर्मा दुनिया के अकेले ऐसे प्लेयर हैं, जिन्होंने वनडे में 3 दोहरे शतक जमाए हैं. रोहित के अलावा भारतीयों में सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, शुभमन गिल और ईशान किशन ने डबल सेंचुरी जमाई है. उनके अलावा न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और पाकिस्तान के फखर जमां ने 1-1 बार यह उपलब्धि हासिल की है.
वर्ल्ड कप में अब तक दो ही दोहरे शतक लगे
वनडे वर्ल्ड कप में अब तक 2 खिलाड़ी ही डबल सेंचुरी लगा सके हैं. यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम हैं. दोनों ने 2015 वर्ल्ड कप में यह उपलब्धि हासिल की थी. गुप्टिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दोहरा शतक जमाया था. जबकि गेल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ डबल सेंचुरी लगाई थी.
वनडे में डबल सेंचुरी लगाने वाले प्लेयर
प्लेयर स्कोर देश किसके खिलाफ कब
रोहित शर्मा 264 भारत श्रीलंका 2014
मार्टिन गुप्टिल 237* न्यूजीलैंड वेस्टइंडीज 2015
वीरेंद्र सहवाग 219 भारत वेस्टइंडीज 2011
क्रिस गेल 215 वेस्टइंडीज जिम्बाब्वे 2015
फखर जमां 210* पाकिस्तान जिम्बाब्वे 2018
ईशान किशन 210 भारत बांग्लादेश 2022
रोहित शर्मा 209 भारत ऑस्ट्रेलिया 2013
रोहित शर्मा 208* भारत श्रीलंका 2017
शुभमन गिल 208 भारत न्यूजीलैंड 2023
सचिन तेंदुलकर 200* भारत साउथ अफ्रीका 2010
वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान) , श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मो. शमी, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved