इंदौर। पीपल्याहाना झोन के तहत तीन स्थानों पर हाकर्स झोन का पूर्व से लम्बित पड़ा काम अब शुरू कराया गया है। इसके लिए जमीनों का चयन कर दिया गया था, लेकिन विभिन्न कारणों के चलते मामला उलझन में पड़ा था। मानवता नगर में करीब चालीस से ज्यादा ठेले वालों के लिए हाकर्स झोन बनाने का काम चल रहा है और आने वाले दिनों में तेजाजी नगर और पीपल्याहाना तालाब के समीप भी हाकर्स झोन बनाया जाएगा।
शहरभर में हाकर्स झोन बनाने का मामला वर्षों पहले प्रस्ताव में लाया गया था और यह योजना थी कि हर झोन के अंतर्गत करीब आठ से दस हाकर्स झोन क्षेत्रफल और ठेले वालों की संख्या को देखते हुए बनाए जाएंगे। इनमें कुछ झोनों के अंतर्गत ही प्रस्ताव तैयार हुए थे, लेकिन काम कहीं भी शुरू नहीं हो पाए थे। निगम ने अपने स्तर पर इतवारिया बाजार, हाट मैदान में हाकर्स झोन बनाया था, लेकिन वहां सब्जी विक्रेताओं से लेकर कोई भी हाथ ठेला व्यापारी जाने को तैयार नहंीं है और करोड़ों की लागत से बनाया गया हाकर्स झोन धूल खा रहा है।
कई झोनों में पहले से हाकर्स झोन बनाने की तैयारी थी, इनमें झोन क्रमांक 19 पीपल्याहाना में तीन स्थानों पर हाकर्स झोन बनाने के प्रस्ताव तैयार हुए थे, लेकिन कुछ जमीन को लेकर विवाद की स्थिति थी, जिन्हें हल करने के बाद अब वहां हाकर्स झोन बनाने का कार्य तेजी से होगा। झोनल अधिकारी वैभव देवलासे के मुताबिक मानवता नगर में सडक़ किनारे हाकर्स झोन का निर्माण किया जा रहा है और वहां पूरा स्थान समतल करने के साथ-साथ आवश्यक सुविधाएं जुटाई जा रही हंै, ताकि ज्यादा से ज्यादा ठेले वालों को स्थापित किया जा सके। मानवता नगर और उसके आसपास लगने वाले ठेलों के कारण यातायात जाम की स्थिति बनती है। इसी प्रकार पालदा के तेजाजी चौक और पीपल्याहाना तालाब के समीप बड़े हाकर्स झोन बनाने की तैयारी है। वहां सडक़ किनारे ठेले लगाने वालों को स्थान उपलब्ध कराया जाएगा। वहां भी आने वाले दिनों में काम शुरू होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved