बहुत मनाया… नहीं माने…
3832 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा
भोपाल। प्रदेश में विधानसभा चुनाव (assembly elections) के तहत नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को 2489 प्रत्याशियों ने पर्चे भरे। इनमें करीब तीन दर्जन बागी प्रत्याशी शामिल हैं। वहीं अब तक कुल 3832 प्रत्याशियों ने 4359 पर्चे भरे। 31 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। जिन बागियों ने नामांकन पत्र भरकर अपने दलों की मुश्किलें बढ़ाईं उनमें भोपाल की उत्तर विधानसभा सीट से आरिफ अकील (Aarif Aquil) के भाई आमिर अकील और कांग्रेस नेता नासिर इस्लाम और हुजूर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के पूर्व विधायक जितेंद्र डागा ने निर्दलीय आवेदन भरा है। बुरहानपुर से पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद स्व. नंदकुमार चौहान के बेटे हर्षवर्धनसिंह (Harshvardhan Singh) ने निर्दलीय फॉर्म भरा है। रीवा से जिले की मनगवां विधानसभा से विधायक पंचूलाल प्रजापति की पत्नी पूर्व विधायक पन्नाबाई ने निर्दलीय फॉर्म भरा है। गुना के चाचौड़ा से भाजपा की पूर्व विधायक ममता मीणा ने आम आदमी पार्टी से, जबलपुर में भाजपा नेता कमलेश अग्रवाल, सतना में भाजपा नेता रत्नाकर चतुर्वेदी बसपा से चुनाव मैदान में हैं। शिवपुरी से भाजपा के पूर्व विधायक रसालसिंह, पोहरी से भाजपा नेता प्रद्ममसिंह, सुमावली से कांग्रेस नेता कुलदीप सिकरवार, मुरैना में भाजपा नेता राकेश रुस्तम सिंह, नागौद से पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह बसपा से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं इसके अलावा बिजावर में भाजपा से पूर्व विधायक रेखा यादव, अटेर से पूर्व विधायक मुन्ना भदौरिया, सिमरिया सीट से पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी, मुरैना से बसपा से पूर्व विधायक रहे मनीराम धाकड़ समेत कई सीटों पर बागी पार्टियों की नींद उड़ाए हुए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved