img-fluid

कर्नाटक में दूषित पेयजल से 3 की मौत, सीएम बसवराज बोम्मई ने दिए जांच के आदेश

June 07, 2022


बेंगलुरू । कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (CM Basavraj Bommai) ने सोमवार को राज्य के रायचूर में (In Raichur) दूषित पानी के सेवन से (Due to Contaminated Drinking Water) मरने वाले तीन लोगों के परिवारों (Families of Three People who Died) को पांच लाख रुपये की सहायता राशि देने (To Give Assistance of Five Lakh Rupees) की घोषणा की (Declare), साथ ही इसकी जांच के आदेश दिए (Orders   Inquiry) ।


पिछले एक हफ्ते में कई बच्चों सहित कम से कम 60 लोग बीमार हो गए हैं और नगर निगम के अधिकारियों द्वारा आपूर्ति किए गए कथित रूप से दूषित पानी पीने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए हैं।

बोम्मई मीडियाकर्मियों से कहा, “राज्य सरकार ने मामले को गंभीरता से लिया है। केडब्ल्यूएसएसबी के मुख्य अभियंता को दुर्भाग्यपूर्ण घटना की गहन जांच करने और एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया है। रायचूर के उपायुक्त को हर वार्ड से पीने के पानी के नमूने लेकर जांच कराने का निर्देश दिया गया है।”

शहर के 35 वार्डो में रामपुर जलाशय से पाइप के जरिए सप्लाई किया जाता है, जिसके सीवरेज से दूषित होने का अंदेशा है। अधिकारियों की ओर से कोई चूक तो नहीं हुई, इसका पता लगाने के लिए पुलिस जांच भी कराई जाएगी। बोम्मई ने कहा कि अगर कोई चूक पाई गई तो जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Share:

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने नूपुर शर्मा मामले में दिल्ली पुलिस कमिश्नर से तलब की रिपोर्ट, 21 दिनों में मांगा जवाब

Tue Jun 7 , 2022
नई दिल्ली । राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (National Minorities Commission) ने नूपुर शर्मा मामले में (In Nupur Sharma Case) दिल्ली पुलिस कमिश्नर से (From Delhi Police Commissioner) रिपोर्ट तलब की है (Summons Report) और 21 दिनों में जवाब मांगा है (Seeks Reply in 21 Days) । पैगम्बर मोहम्मद पर टिप्पणी के मामले में बीजेपी ने अपनी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved