बेंगलुरू । कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (CM Basavraj Bommai) ने सोमवार को राज्य के रायचूर में (In Raichur) दूषित पानी के सेवन से (Due to Contaminated Drinking Water) मरने वाले तीन लोगों के परिवारों (Families of Three People who Died) को पांच लाख रुपये की सहायता राशि देने (To Give Assistance of Five Lakh Rupees) की घोषणा की (Declare), साथ ही इसकी जांच के आदेश दिए (Orders Inquiry) ।
पिछले एक हफ्ते में कई बच्चों सहित कम से कम 60 लोग बीमार हो गए हैं और नगर निगम के अधिकारियों द्वारा आपूर्ति किए गए कथित रूप से दूषित पानी पीने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए हैं।
बोम्मई मीडियाकर्मियों से कहा, “राज्य सरकार ने मामले को गंभीरता से लिया है। केडब्ल्यूएसएसबी के मुख्य अभियंता को दुर्भाग्यपूर्ण घटना की गहन जांच करने और एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया है। रायचूर के उपायुक्त को हर वार्ड से पीने के पानी के नमूने लेकर जांच कराने का निर्देश दिया गया है।”
शहर के 35 वार्डो में रामपुर जलाशय से पाइप के जरिए सप्लाई किया जाता है, जिसके सीवरेज से दूषित होने का अंदेशा है। अधिकारियों की ओर से कोई चूक तो नहीं हुई, इसका पता लगाने के लिए पुलिस जांच भी कराई जाएगी। बोम्मई ने कहा कि अगर कोई चूक पाई गई तो जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved