डेस्क। राजस्थान के बाड़मेर (Badmer) में शुक्रवार को अस्पताल से 3 दिन का बच्चा गायब (Baby Missing From Hospital) होने के बाद सनसनी मच गई थी. जिसके बाद करीब 17 घंटे बाद मासूम सड़क पर लावारिस हालत में मिला. बच्चे के मिलने से पुलिस ने राहत की सांस ली. वहीं बच्चे की मां और परिवार ने भी मदद करने वालों का शुक्रिया अदा किया.
जानकारी के अनुसार कमला पत्नी नारायण सिंह निवासी गढ़वा की 3 दिन पहले बाड़मेर जिला अस्पताल में डिलीवरी हुई थी. पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड में जच्चा और बच्चा भर्ती थे. इसी दौरान बच्चा गायब हो जाता है. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने जमकर हंगामा किया. बच्चे के गायब होने के बाद मचे हड़कंप के बीच जिला कलेक्टर ने ड्यूटी पर तैनात नर्सिंगकर्मी को निलंबित भी कर दिया.
जांच में लगाई गई पुलिस की 6 टीमें
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद डीएसपी आनंद सिंह, कोतवाल उगमराज सोनी लगातार अस्पताल प्रबंधन और सुरक्षा गार्ड से पूछताछ की. परिवार के लोगों ने मासूम का वीडियो और फोटो जारी किया. 6 अलग-अलग टीमों का गठन कर 100 से अधिक पुलिस अधिकारी जांच में लगे थे. घटना की सूचना मिलने पर कांग्रेस के विधायक मेवाराम जैन भी अस्पताल पहुंचे.
सड़क किनारे बैग में मिला बच्चा
सोशल मीडिया पर भी बच्चे का फोटो तेजी से वायरल हो रहा था. जिसके बाद बच्चे को ले जाने वाले ने खुद को चारों तरफ घिरते देख बच्चे को छोड़ने में ही खुद की भलाई समझी. और करीब 17 घंटे बाद गायब हुआ बच्चा सड़क किनारे बैग में जिंदा मिल गया. बैग में बच्चा एक राहगीर को मिला, उसने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंची. तब जाकर सभी ने राहत की सांस ली.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved