तीन दिन पहले कांग्रेस ने दी थी आंदोलन की चेतावनी
इन्दौर। कांग्रेस द्वारा आंदोलन करने के 3 दिन पूरे हो गए, लेकिन न तो कांग्रेस द्वारा दिए गए नामों पर एफआईआर हो पाई और न ही पूर्व मंत्री पटवारी पर से मुदकमा हटाया गया। कांग्रेस के बड़े नेताओं ने डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र से मिलकर 3 दिन बाद बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी थी। नेताओं का कहना था कि उन्होंने भाजपा के जिन नेताओं के नाम दिए हैं, उन्होंने भी सोशल मीडिया पर कई प्रकार की अनर्गल टिप्पणी उनके बड़े नेताओं पर की थी, इसलिए उन पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए। डीआईजी ने इस पर जांच का आश्वासन दिया था। हालांकि 3 दिन पूरे होने के बाद शहर कांगे्रस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल का कहना है कि बीच में जन्माष्टमी की छुट्टी आ गई थी। आज वे डीआईजी से बात करेंगे कि उन्होंने क्या कार्रवाई की?
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved