नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव (Rajkumar Rao) एक फर्जी ईमेल (fake email) को लेकर चेतावनी दी है। यह मेल (fake email) अभिनेता के नाम का इस्तेमाल (use of actor’s name) कर 3 करोड़ रुपये की वसूली (3 crore recovery) के लिए भेजा गया है। राजकुमार राव (Rajkumar Rao) ने इस बारे में लोगों को सर्तक करते हुए अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस मेल का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जो सोशल मीडिय पर वायरल हो चुका है। इस फर्जी ईमेल(fake email) में राजकुमार राव (Rajkumar Rao) के नाम का इस्तेमाल करके पैसे ठगने की कोशिश की गई है। ईमेल में ‘हनीमून पैकेज’ नाम की फिल्म को लेकर किसी अर्जुन नामक व्यक्ति और मैनेजर सौम्या की बातचीत के बारें में लिखा गया है। सोशल मीडिया पर एक्टर का पोस्ट वायरल हो चुका है।
ईमेल के स्क्रीनशॉट को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए राजकुमार ने कैप्शन में लिखा, ‘सभी लोग कृपया करके ऐसे फर्जी लोगों से सावधान रहें। मैं किसी भी सौम्या नाम की शख्स को नहीं जानता। वह लोग फर्जी ईमेल आईडी और मैनेजर का इस्तेमाल लोगों से पैसे ठगने के लिए कर रहे हैं।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved