img-fluid

रतलाम में पेट्रोल से भरी मालगाड़ी के 3 डिब्बे पटरी से उतरे, दिल्‍ली-मुंबई ट्रैक पर रेल यातातात प्रभावित

October 04, 2024

इंदौर: दिल्ली-मुंबई (Delhi-Mumbai) रेलमार्ग पर रतलाम रेलवे स्टेशन (Ratlam Railway Station) के पास गुरुवार (3 अक्तूबर) की रात पेट्रोल (Petrol) से भरी एक मालगाड़ी बेपटरी (Goods Train Derailment) हो गई है. इस हादसे में मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. एक डिब्बे से पेट्रोल का रिसाव भी हो रहा है. वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों का मानना है कि यह ट्रेन डिरेल करने की भी साजिश हो सकती है.

डीआरएम रजनीश कुमार ने बताया, “गुजरात के राजकोट से भोपाल के बेरानिया भौरी की ओर जा रही पेट्रोलियम पदार्थ से भरी एक मालगाड़ी रात करीब 10 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. इससे कुछ समय के लिए दिल्ली-मुंबई मार्ग की अपलाइन प्रभावित हुई, जबकि डाउन लाइन से ट्रेनों का आवागमन जारी है. हालांकि, इस घटना के कारण दो ट्रेन कुछ समय के लिए प्रभावित हुई.”


डीआरएम के मुताबिक, “पूरे मामले की जांच की जा रही है. तकनीकी खराबी से भी इस प्रकार की घटना हो सकती है. फिलहाल जांच की जा रही है. हादसे के बाद सबसे पहले रेलवे द्वारा राहत कार्य शुरू किया गया. इस घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है.” रजनीश ने कहा, “ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतरे हैं, एक डिब्बे को तो उठा लिया गया है दूसरे वाले में थोड़ी दिक्कत है और तीसरा वाला भी माइनर है वो भी जल्द उठा लिया जाएगा. हम कोई ट्रेनें रद्द नहीं कर रहे हैं बस थोड़ी ट्रेनों में देरी हो सकती है. पेट्रोलियम पदार्थ रिसाव हो रहा है, लेकिन हम लोग सावधानी बरत रहे हैं.”

Share:

फ्लाइट से निकलने लगा धुआं, अटक गई 148 यात्रियों की सांसें, करानी पड़ी इमरजेंसी लैडिंग

Fri Oct 4 , 2024
तिरुवनंतपुरम: तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे (Thiruvananthapuram Airport) पर आज एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) की फ्लाइट (IX- 549) की इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) कराई गई. उड़ान भरने के बाद फ्लाइट से धुआं निकलने लगा था. ये फ्लाइट मस्कट जा रही थी. इसमें 148 यात्री सवार थे. जानकारी के अनुसार, सभी यात्री और चालक दल के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved