विदेश

नाइजीरिया में 3 बड़े आत्मघाती हमले, 18 लोगों की मौत, कई घायल

नई दिल्ली: अफ्रीकी देश नाइजीरिया (African country Nigeria) के ग्वोजा में बड़ी घटना सामने आई है. जहां, संदिग्ध महिला आत्मघाती हमलावरों ने कम से कम 18 लोगों की हत्या कर दी है. एक के बाद एक तीन आत्मघाती हमले में 30 लोग घायल भी हुए हैं, इनमें से 19 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आत्मघाती हमलावर ने पहले दोपहर में करीब तीन बजे एक शादी कार्यक्रम में विस्फोट किया था.

एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, बोर्नो स्टेट इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी के डायरेक्टर जनरल बरकिंडो सैदु ने बताया कि शादी कार्यक्रम में विस्फोट के कुछ ही मिनट बाद एक अस्पताल के पास विस्फोट हुआ. इसके कुछ देर बाद एक फ्यूनरल सर्विस वाली जगह पर धमाका हुआ. घटना में जान गंवाने वालों में बच्चों के साथ-साथ गर्भवती महिलाएं भी हैं. अब तक किसी ने भी इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है. ग्वोजा नाइजीरिया के बोर्नो राज्य का एक छोटा सा शहर है. इस्लामिक चरमपंथी गुट बोको हराम की ओर से 2009 में शुरू किए गए विद्रोह से प्रभावित भी रहा है. इस विद्रोह में 35 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई थी जबकि 26 लाख से अधिक लोग को विस्थापित होना पड़ा था.


बोको हराम को लेकर कहा जाता है कि इसकी एक शाखा इस्लामिक स्टेट ग्रुप से जुड़ा हुआ है. बोको हराम जो कि नाइजीरिया में एक इस्लामिक राज्य स्थापित करना चाहता है. अतीत में भी बोको हराम आत्मघाती बम विस्फोटों में महिलाओं और लड़कियों का इस्तेमाल कर चुका है. जिससे संदेह पैदा होता है कि पिछले कुछ सालों में उन्होंने हजारों लोगों में से कुछ का अपहरण कर लिया है. बोर्नो में आत्मघाती बम विस्फोटों की घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति के बारे में महत्वपूर्ण चिंताएं पैदा कर दी हैं.

बरकिंडो सैदु ने बताया कि घटना में घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था कर रहा हूं. मैंने ग्वोजा में दवाओं की कमी को पूरा करने के लिए इमरजेंसी दवाएं इकट्ठा की हैं. घटना के बाद से पूरे शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है. वहीं, ग्वोजा से करीब 2 किलोमीटर दूर पुल्का में एक और संदिग्ध हमलावर की सूचना के बाद से पुलिस हाई अलर्ट पर है.

Share:

Next Post

30 जून की 10 बड़ी खबरें

Sun Jun 30 , 2024
1. अमित शाह ने की घोषणा, हरियाणा में नायब सैनी के नेतृत्व में भाजपा लड़ेगी विधानसभा चुनाव विस्तारित प्रदेश कार्यकारिणी बैठक (Extended State Executive Meeting) के लिए पंचकूला पहुंचे केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने यह साफ कर दिया है कि हरियाणा (Haryana) का अगला विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) सीएम नायब […]