• img-fluid

    दुर्लभ वन्य प्राणी पेंगोलिन को बेचने की फिराक में घूमते 3 गिरफ्तार

  • July 17, 2021

    जबलपुर। जिला मुख्यालय सिवनी से जबलपुर (Seoni to Jabalpur) जाने वाले मार्ग पर बरगी थाना अंतर्गत मानेगांव चौराहा से 08 किलो वजनी जीवित पेंगोलिन सहित तीन आरोपियों को क्राइम ब्रांच, डब्ल्यूसीसीबी (WCCB) एवं वन विभाग जबलपुर की संयुक्त टीम ने पकड़ा है।



    पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि शुक्रवार को क्राइम ब्रांच , डब्ल्यूसीसीबी एवं वन विभाग की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर बरगी थाना अंतर्गत आने वाले मानेगांव चौराहे पर दबिश दी जहां पर रज्जन (44) पुत्र ज्वार सिंह डेहरिया, जगदीश (28) पुत्र सूरज डेहरिया एवं रामस्वरूप (36)पुत्र ज्वार सिंह डेहरिया तीनों निवासी ग्राम गुज्जर खमरिया थाना आदेगांव जिला सिवनी को लगभग 08 किलो वजन के दुर्लभ वन्यप्राणी पेंगोलिन के साथ पकड़ा गया है। पकड़े गये आरोपितों ने बताया कि उन्होंने पेंगोलिन गुज्जर खमरिया के जंगल से पकड़ा है जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय मार्केट में कीमत लगभग 1 करोड़ 50 लाख रूपये है। शनिवार को आरोपितों के पास से बरामद वन्यप्राणी पेगोंलिन को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है। अग्रिम कार्यवाही वन विभाग द्वारा की जा रही है।

    सिवनी उत्तर सामान्य वनमंडल के वन परिक्षेत्र अधिकारी लखनादौन कीर्ति मरकाम ने बताया कि पेंगोलिन के मामले में पकड़े गये आरोपित ग्राम गुज्जर खमरिया थाना आदेगांव के रहने वाले हैं, लेकिन वह गांव में रहते नहीं हैं। एक आरोपित दिल्ली और दो आरोपित जबलपुर में निवास करते हैं। आरोपितों द्वारा बताये गये स्थान पर वन्यप्राणी पेंगोलिन का कोई मूवमेंट आज तक नहीं देखा गया है। गुज्जर खमरिया मड़ का जंगल लखनादौन परिक्षेत्र की औरा बीट अंतर्गत आता है।वहीं, इस मामले में जबलपुर डीएफओ अंजना शुचिता तिर्की का कहना है कि क्राइम ब्रांच ने पकड़े गए आरोपियों को वन विभाग को सौंप दिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

    Share:

    मध्यप्रदेश में विमान हादसा:टेक ऑफ करते समय रनवे से उतरकर सड़क पर जा पहुंचा एयरक्राफ्ट

    Sat Jul 17 , 2021
    सागर। मध्यप्रदेश में सागर जिले के ढाना स्थित हवाई पट्टी के पास चाइम्स एविएशन का ट्रेनी विमान (Training plane) शनिवार दोपहर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान टेक ऑफ करते समय रनवे से उतरा और सड़क किनारे जा पहुंचा। घटना में विमान में सवार ट्रेनी महिला पायलट सुरक्षित है। हादसे की सूचना पर चाइम्स के अधिकारी व कर्मचारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved