जबलपुर। जिला मुख्यालय सिवनी से जबलपुर (Seoni to Jabalpur) जाने वाले मार्ग पर बरगी थाना अंतर्गत मानेगांव चौराहा से 08 किलो वजनी जीवित पेंगोलिन सहित तीन आरोपियों को क्राइम ब्रांच, डब्ल्यूसीसीबी (WCCB) एवं वन विभाग जबलपुर की संयुक्त टीम ने पकड़ा है।
सिवनी उत्तर सामान्य वनमंडल के वन परिक्षेत्र अधिकारी लखनादौन कीर्ति मरकाम ने बताया कि पेंगोलिन के मामले में पकड़े गये आरोपित ग्राम गुज्जर खमरिया थाना आदेगांव के रहने वाले हैं, लेकिन वह गांव में रहते नहीं हैं। एक आरोपित दिल्ली और दो आरोपित जबलपुर में निवास करते हैं। आरोपितों द्वारा बताये गये स्थान पर वन्यप्राणी पेंगोलिन का कोई मूवमेंट आज तक नहीं देखा गया है। गुज्जर खमरिया मड़ का जंगल लखनादौन परिक्षेत्र की औरा बीट अंतर्गत आता है।वहीं, इस मामले में जबलपुर डीएफओ अंजना शुचिता तिर्की का कहना है कि क्राइम ब्रांच ने पकड़े गए आरोपियों को वन विभाग को सौंप दिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved