• img-fluid

    इंदौर में साढ़े 3 किलोमीटर लम्बा बनेगा रनवे, सभी तरह के प्लेन हो सकेंगे लैंड

  • July 17, 2021

    इंदौर। सिंधिया (Scindia) के उड्डयन मंत्री (Aviation Minister) बनने के चलते अब इंदौर (Indore) सहित प्रदेश को कई तरह की हवाई सुविधाएं (Air Facilities) मिल सकेगी। उड़ानों की संख्या तो लगातार बढ़ रही है। आज से रायपुर-अहमदाबाद  (Raipur-Ahmedabad) की उड़ानें शुरू हो गई तो 1 अगस्त से गोवा (Goa) सहित अन्य रुटों पर उड़ानें शुरू हो जाएंगी। वहीं एयरपोर्ट विस्तार (Airport Extension) के काम में भी तेजी आएघी। वर्तमान में 2.60 किलोमीटर का रनवे है, जिसे विस्तार के बाद साढ़े 3 किलोमीटर तक का किया जा रहा है, जिसके चलते जम्बो सहित सभी तरह के विमानों की लैंडिंग आसान हो सकेगी। प्रशासन भी रनवे विस्तार से लेकर जमीन आबंटन सहित अन्य कार्य में अब तेजी दिखाएगा। 22 एकड़ जमीन पिछले दिनों एयरपोर्ट अथॉरिटी को शासन-प्रशासन विकास कार्यों के लिए सौंप चुका है।


    कोरोना संक्रमण (Corona Transition) के चलते एयरपोर्ट विस्तार (Airport Extension) के काम में भी असर पड़ा। लेकिन अब मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) भी जहां इंदौर (Indore) से सिंगापुर (Singapore) सहित खाड़ी देशों के लिए अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों की मांग नए उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) से अपनी पहली ही मुलाकात में कर चुके हैं, वहीं प्रदेश को कई नई उड़ानों की सौगातें भी मिली। कोरोना संक्रमण (Corona Transition) के कारण इंदौर (Indore) से ही अधिकांश उड़ानें बंद हो गई थी जो अब धीरे-धीरे शुरू हो रही है और अगस्त से तो अधिकांश रुटों पर उड़ानें शुरू हो जाएगी। वहीं कलेक्टर मनीष सिंह Collector Manish Singh भी एयरपोर्ट विस्तार (Airport Extension) के लिए जमीन उपलब्ध करवाने में जुट गए हैं। दरअसल, एयरपोर्ट रनवे (airport runway) का विस्तार भी किया जाना है। अभी जो एयरपोर्ट का रनवे है वह बड़े विमानों के लिए नहीं है, लेकिन साढ़े 3 किलोमीटर का रनवे विस्तारित हो जाने के बाद जम्बो सहित बोइंग 747 और 777 जैसे बड़े विमान भी आसानी से उतर और उड़ सकेंगे। वहीं स्पेशल कार्गो फ्लाइट्स भी आ सकेगी। एयरपोर्ट अथॉरिटी (Airport Authority) और जिला प्रशासन (District Administration) की रनवे विस्तार को लेकर बैठक हो चुकी है और वहीं अथॉरिटी ने अन्य भी जमीनें विस्तार के लिए मांगी है। इन जमीनों को चिन्हित कर प्रशासन एयरपोर्ट अथॉरिटी (Airport Authority) को सौंपेेंगा, ताकि रनवे सहित अन्य सुविधाएं शुरू हो सके। पिछले दिनों शासन ने जो उषा राजे ट्रस्ट की जमीन सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से जीती थी उसमें से 20-22 एकड़ जमीन का आवंटन एयरपोर्ट अथॉरिटी (Allotment Airport Authority) को कर दिया है, जिसके चलते पार्किंग सहित अन्य विकास कार्य इस जमीन पर हो जाएंगे। टर्मिनल भवन, कन्वेंशन सेंटर, प्रशासनिक भवन (Terminal Building, Convention Center, Administrative Building) के साथ रेस्टोरेंट सहित अन्य सुविधाएं इस जमीन पर आकार लेंगी। वहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की तरह इंदौर एयरपोर्ट (Indore Airport) तो तैयार करने के लिए शासन-प्रशासन (Government-Administration) अन्य जमीनें भी चिन्हित कर एयरपोर्ट अथॉरिटी (Airport Authority) को सौंपेगा।


    Share:

    INDORE : एक को छोड़ सारे सिनेमाघर बंद, नई फिल्मों के साथ टैक्स छूट का इंतजार

    Sat Jul 17 , 2021
    ज्योति सिनेमा ही हुआ शुरू, सारे मल्टीप्लेक्स पड़े हैं अभी बंद इंदौर।  शासन-प्रशासन ने 50 फीसदी क्षमता के साथ सिनेमाघरों (Cinemas) को खोलने की अनुमति भले ही दे दी हो, मगर हकीकत यह है कि अभी सभी सिंगल स्क्रीन सिनेमा (Single Screen Cinema) और मल्टीप्लेक्स (Multiplex) बंद ही पड़े हैं। सिर्फ कल ज्योति सिनेमा (Jyoti […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved