• img-fluid

    चोरी करने की फिराक में घूमते 3 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

  • July 29, 2022

    • हाथौडी , पिंचिस, आरी, टार्च, रॉड, चाबी का गुच्छा, मिर्च पाउडर आदि जब्त

    जबलपुर। रंाझी पुलिस ने चोरी करने की नियत से घूम रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी रांझीसहदेव राम साहू ने बताया कि बीती रात दौरान पेट्रोलिंग के सूचना मिली कि तीन युवक संदिग्ध अवस्था में मानेगांव तालाब के पास ब्लेक कलर की बिना रंग की मोटर सायकिल में एक साथ घूम रहे हैं। एक के हाथ में लोहे की रॉड , हथोड़ी तथा टार्च हैं जो सम्भवत: चोरी की घटना करने के फिराक में हैं। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई मानेगांव तालाब के पास तीन युवक बिना नम्बर की मोटर सायकल से घूमते दिखे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया


    नाम पता पूछने पर तीनों ने अपने नाम अमन विरहा उम्र 24 वर्ष निवासी कटनी दफाई पुरानी बस्ती झंडा चौक मेहतर मोहल्ला रांझी एवं विनय रजक उम्र 19 वर्ष निवासी गंगामैया रंाझी तथा विशाल उर्फ हिमंाशु झारिया उम्र 21 वर्ष निवासी मस्ताना चौक रांझी बताये। तलाशी लेने पर पुलिस को युवकों के कब्जे से लोहे की रॉड, एक पिंचिस, आरी, टार्च, हथोड़ी, चाबी के गुच्छे जिसमें 15 चाबियां , एक लोहे की रॉड एवं जेब में मिर्ची पावडर तथा नगद 25 हजार 330 रूपये मिले। पुलिस ने तीनों से उपरोक्त सभी सामन एवं नगद रूपये तथा बिना नम्बर की काले रंग की स्पेलेण्डर हीरो कम्पनी जप्त करते हुये आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक लेखमणि मरकाम, प्रधान आरक्षक सुनील दुबे, आरक्षक अर्पित , दक्ष की सराहनीय भूमिका रही।

    Share:

    जिला पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के लिए घमासान जारी

    Fri Jul 29 , 2022
    भाजपा अपना तो कांग्रेस भी कर रही अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पद पर काबिज होने की बात, शाम तक होगी घोषणा जबलपुर। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के बाद शहर में आज शुक्रवार को जिला पंचायत जबलपुर के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए चुनाव किया जा रहा है। चुनाव की प्रक्रि या दोपहर 12 बजे से पीठासीन अधिकारी कलेक्टर डॉ. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved