इन्दौर। इन्दौर शहर में चोरी, नकबजनी, लूट आदि आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर राकेश गुप्ता एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नागरीय इंदौर श्री अमित सिंह द्वारा बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस थाना तेजाजीनगर ने नकबजनी एवं वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाली, टाण्डा जिला धार की गैंग को गिरफ्त में लिया गया है।
पुलिस थाना तेजाजी नगर पर दिनांक 11.03.2024 को फरियादी मिर्जा मोजीज पिता मिर्जा अब्दुल रऊफ निवासी 192 शिखरजी कालोनी नायता मुण्डला इंदौर ने थाना पर रिपोर्ट दर्ज कराई की दिनांक 07.03.2024 को मोतियाबिंद का आपरेशन कराने के लिए घर पर ताला लगाकर परिवार सहित जिला खरगौन गये थे इसी दरमियान पड़ोसी के द्वारा सूचना मिली की घर का दरवाजा खुला हुआ सूचना पर वापस इंदौर आकर घर के अंदर देखा तो घर मे रखे नगदी 60,000/- रुपये तथा एक जोड़ चांदी की पायजेब नही मिले कोई अज्ञात बदमाश मेरे घर का ताला तोड़कर उक्त सामान चुराकर ले गया हैं। रिपोर्ट पर से थाना तेजाजीनगर पर अपराध धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
उक्त घटना और क्षेत्र में चोरी/नकबजनी पर नियंत्रण हेतु पुलिस उपायुक्त जोन-01 इंदौर विनोद मीना द्वारा इनमें लिप्त आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए दिये निर्देशो के तारतम्य में अति. पुलिस उपायुक्त जोन-01 आलोक कुमार शर्मा व सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग आजाद नगर श्री आशीष पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तेजाजी नगर श्री करणदीपसिंह को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में घटना में अज्ञात आरोपीयो की पतारसी हेतु थाना प्रभारी तेजाजीनगर करणदीप सिंह (भापुसे) के द्वारा अज्ञात आरोपियान की धरपकड़ एवं पुछताछ हेतु दो टीम का गठन किया गया जिसमे से एक टीम को थाना क्षेत्र मे आरोपियो की पतारसी करने हेतु लगाया गया तथा घटना स्थल पर मिले सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर एक टीम को तत्काल आरोपियो की पतारसी हेतु थाना टाण्डा जिला धार भेजा गया दोनो टीमो के द्वारा लगातार आरोपियो की पतारसी एवं तलाश करते जानकारी मिली की उक्त प्रकरण का एक आरोपी खुरब सिंह वर्तमान मे पवनपुरी पाल्दा मे किराये के मकान में रहता है जो कालोनियो मे रैकी कर अपने सहयोगियो को बताता है जो इंदौर आकर खुरब सिंह के माध्यम से चोरी व नकबजनी कर वापस चले जाते है ।
फरार आरोपी राजेश पिता इडिया भील थाना टाण्डा का कुख्यात अपराधी होकर इसके विरूद्ध कुल 08 अपराध दर्ज होकर मारपीट लूट डकैती तथा नकबजनी के अपराध है जो वर्तमान मे फरार है । इसी प्रकार से आरोपी राकेश पिता इडिया भील के विरूद्ध कुल 06 अपराध मारपीट, लूट, डकैती तथा नकबजनी के है, तथा आरोपी दिलीप पिता बनसिंह के विरूद्ध कुल 02 अपराध लूट एवं नकबजनी के दर्ज है तथा खुरबसिंह के विरूद्ध कुल 01 अपराध नकबजनी का दर्ज होकर चारो आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के है जो कालोनिया के सुनसान मकानो पर रैकी कर नकबजनी की घटनाओ को अंजाम देते है।
पुलिस द्वारा तीन आरोपियों खुरबसिंह अलावा, राकेश भील तथा दिलीप सिंह को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा अन्य वारदातों के संबंध में भी नहीं पूछताछ की जा रही हैं।
उक्त कार्यवाही में तेजाजीनगर थाना प्रभारी करदीप सिंह (भा.पु.से.), उनि प्रदीप यादव, उनि रवि वट्टी,सउनि प्रदीप राठौड़, सउनि रविराज सिंह बैसे, प्रआर. सतीश भेनिया, प्र.आर. देवेन्द्र सिंह परिहार, आर. दीपेंद्र राणा, आर. गोविंदा गार्गे, आर. अरुण घुरैया ने सराहनीय भूमिका निभाई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved