img-fluid

इंदौर इवेंट संचालक की हत्या के मामले एक नाबालिग सहित 3 आरोपियों गिरफ्तार

December 18, 2022

इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore) में शुक्रवार रात को एमआईजी क्षेत्र में हुई इवेंट संचालक तुषार सेंगर (Event Director Tushar Sengar) की हत्या के मामले पुलिस ने 24 घंटे के अंदर एक नाबालिग सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार (Three accused including minor arrested) करने में सफलता हासिल की है. एमआईजी थाना प्रभारी अजय वर्मा (MIG station in-charge Ajay Verma) ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 10 बजे करीब छोटी खजरानी (Chhoti Khajrani) के नए बसेरा में इवेंट संचालक तुषार सेंगर की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी.

वहीं बचाने आए मृतक के पिता राहुल सेंगर पर भी जानलेवा हमला किया गया था. पुलिस द्वारा प्रारंभिक जांच में पांच आरोपियों के नाम सामने आए थे, जिनमें दो नाबालिग भी शामिल थे. पुलिस ने घटना के बाद से ही आरोपियों की तलाश सरगर्मी से शुरू कर दी थी, जिसमें से एक नाबालिग सहित आरोपी गिरधारी और लोकेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं हत्या की घटना में शामिल दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.


वहीं पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने बताया है कि गिरधारी ने तुषार सेंगर से कुछ रुपये उधार लिए थे जिसे लेकर उससे इनका विवाद चल रहा था. इसी के चलते आरोपी गिरधारी ने कुछ लोगों को बुला कर तुषार सेंगर की हत्या करवा दी. वहीं अभी भी दो आरोपी फरार चल रहे हैं. घटना करने वाले आरोपियों पर पहले भी कई अपराधिक मामले दर्ज हैं.

फिलहाल, फरार आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी गई है और लगातार पुलिस दबिश दे रही है. इसके साथ ही आरोपी द्वारा अवैध गतिविधियों में अर्जित संपत्ति पर कार्रवाई करने की पुलिस द्वारा बात कही जा रही है. मध्य प्रदेश के सीएम भले ही लाख दावे कर लें, लेकिन हकीकत यह है कि उन्हीं के प्रदेश में लिस्टेड बदमाश बेखौफ हैं. उन्हें कानून के डंडे का कोई डर नहीं है.

Share:

श्रद्धा हत्याकांड से भी खौफनाक तरीके से एक और वारदात

Sun Dec 18 , 2022
साहिबगंज। झारखंड (Jharkhand) में दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड (shraddha murder case) से भी खौफनाक तरीके से वारदात को अंजाम दिया गया। दरअसल, साहिबगंज में बोरिया संथाली (Boria Santhali in Sahibganj) के एक निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र (Anganwadi Center) के पीछे मानव अंग के टुकड़े मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शनिवार शाम इस घटना की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved