• img-fluid

    शाहजहांपुर में 67500 के नकली नोट के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

  • June 20, 2024

    शाहजहांपुर (Shahjahanpur) । चौक कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर बरेली मोड़ के पास पुल के किनारे घेराबंदी की। टीम ने 67500 रुपये के नकली नोट (fake notes) के साथ तीन लोगों को दबोचा, जबकि चौथा आरोपी पुलिस को देखकर भाग गया। उसे बुधवार शाम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से नकली नोटों के साथ 580 रुपये के असली नोट भी बरामद हुए हैं।

    आरोपी नकली नोटों को असली नोटों में मिलाकर चला देते थे।
    थाना प्रभारी राजीव तोमर ने मिली सूचना पर घेराबंदी कर नीरज कुमार शुक्ला पुत्र रामकृष्ण शुक्ला निवासी 6 सी /476, वृन्दावन कालोनी तेलीबाग थाना पीजीआई लखनऊ, विवेक कुमार मौर्या पुत्र राजेन्द्र सिंह मौर्या निवासी मोहल्ला तिलहरजई थाना सदर बाजार जनपद शाहजहांपुर व जबर सिंह पुत्र ब्रजलाल निवासी मोहल्ला नौगवां मुबारिकपुर थाना कलान जनपद शाहजहांपुर को दबोचा। अभियुक्त चन्दन पुत्र ओमप्रकाश निवासी मोहल्ला अजीजगंज थाना कोतवाली जनपद शाहजहांपुर फरार हो गया था। वह स्मैक व अफीम का भी धंधा करता है। वह पहले भी जेल जा चुका है। उसकी गिरफ्तारी को टीम लगाई गई। बुधवार शाम को पुलिस ने घेराबंदी कर चंदन को भी दबोचा। सीओ सिटी सौम्या पांडेय ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में विवेक मौर्या पूर्व में फेक करेंसी के मामले में जेल जा चुका है।

    Share:

    NEET paper leak: आरोपी छात्र बोला- एक रात पहले ही मेरे पास आ गया था प्रश्न पत्र, फूफा ने करवाई थी सेटिंग

    Thu Jun 20 , 2024
    पटना. NEET पेपर लीक केस में बड़ा खुलासा हुआ है. आरोपी अनुराग यादव (Anurag Yadav) का कुबूलनामा सामने आया है. उसने पुलिस (Police) के सामने दर्ज कराए बयान में कहा है कि जो प्रश्न पत्र लीक(paper leak)  हुआ, वही परीक्षा में आया और 100 प्रतिशत (100 percent) वही सवाल परीक्षा में पूछे गए थे. मेरे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved