• img-fluid

    लद्दाख में रात दो बजे आया 3.7 तीव्रता का भूकंप

  • September 26, 2020

    जान-माल के नुकसान की खबर नहीं

    नई दिल्ली। हिमालयी क्षेत्र को उच्च भूकंपीय गतिविधियों के लिए जाना जाता है। यहां भुकंप के हल्के झटके आना आम बात जैसा ही है। लद्दाख में बीती रात 3.7 तीव्रता के झटके महसूस किए गए हैं। यह झटके रात तकरीबन 2 बजकर 14 मिनट पर आए। वहीं भूकंप से किसी तरह की जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

    नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) की रिपोर्ट के अनुसार भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह भूकंप बीते 48 घंटों में महसूस किया गया तीसरा भूकंप का झटका था।

    नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की ओर से सोशल मीडिया पर ट्वीट कर जानकारी दी गई है कि “रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता: 3.7 रही, इसके साथ ही यह भुकंप 26 सितंबर की सुबह 2 बजकर 14 मिनट पर महसूस किए गए। इस भुकंप का केंद्र अक्षांश: 34.80 और देशांतर: 78.05 और जमीन से 10 किमी नीचे था। इससे पहले भी बीते शुक्रवार 25 सितंबर को लद्दाख में 5.4 तीव्रता और 3.6 तीव्रता वाले दो भूकंप महसूस किए गए थे। जिसमें किसी भी जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है।

    Share:

    दक्षिण कोरिया के अधिकारी की मौत को लेकर उत्तर कोरिया से जांच कराने की मांग

    Sat Sep 26 , 2020
    सियोल । उत्तर कोरिया द्वारा दक्षिण कोरिया के एक लापता मत्स्य अधिकारी की गोली मारकर हत्या करने के मामले जांच की मांग की जा रही है। दक्षिण कोरिया ने शनिवार को कहा कि वह उत्तर कोरिया से एक दक्षिण कोरियाई अधिकारी की मौत के सिलसिले में जांच करने के लिए कहेंगे। इस दौरान यह भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved