नई दिल्ली: त्योहारी सीजन की मांग से देश में वाहनों की खुदरा बिक्री में अक्टूबर महीने में 48 प्रतिशत का जोरदार उछाल आया है. वाहन डीलर संघों के महासंघ (फाडा) ने सोमवार को यह जानकारी दी. अक्टूबर में वाहनों की कुल खुदरा बिक्री 20,94,378 इकाई रही. यह अक्टूबर 2021 के 14,18,726 इकाई के आंकड़े से 48 प्रतिशत ज्यादा है. इसके अलावा अक्टूबर में नए वाहनों रजिस्ट्रेशन कोरोना महामारी पहले यानी अक्टूबर 2019 से भी 8 प्रतिशत ज्यादा रहा है.
पिछले महीने सभी सेगमेंट यानी पैसेंजर और कमर्शियल वाहन, टू-व्हीलर, ट्रैक्टर और थ्री व्हीलर का प्रदर्शन अक्टूबर 2021 से बेहतर रहा है. पिछले महीने यात्री वाहनों की बिक्री 41 प्रतिशत बढ़कर 3,28,645 इकाई पर पहुंच गई. यह अक्टूबर 2021 में 2,33,822 इकाई रही थी. इसी तरह दोपहिया वाहनों का रजिस्ट्रेशन पिछले महीने 51 प्रतिशत के उछाल के साथ 15,71,165 इकाई पर पहुंच गया. यह आंकड़ा अक्टूबर 2021 में 10,39,845 इकाई रहा था.
अक्टूबर में कमर्शियल वाहनों की बिक्री 25 प्रतिशत बढ़कर 74,443 इकाई रही है. एक साल पहले इसी महीने में यह 59,363 इकाई रही थी. इसके अलावा अक्टूबर में थ्री व्हीलर की बिक्री में 66 प्रतिशत और ट्रैक्टर की बिक्री में 17 प्रतिशत का उछाल आया है. फाडा के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने बयान में कहा, “अक्टूबर त्योहारों का महीना रहा. सभी कैटेगरी की डीलरशिप पर इस दौरान काफी मांग देखी गई. 2019 के कोविड-पूर्व के महीने की तुलना में भी इस साल अक्टूबर में बिक्री अधिक रही है.”
इस साल 42 दिन के त्योहारी सीजन में वाहनों की कुल खुदरा बिक्री 29 प्रतिशत बढ़कर 28,88,131 इकाई पर पहुंच गई है. पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 22,42,139 इकाई रहा था. इस दौरान यात्री वाहनों की बिक्री 34 प्रतिशत बढ़कर 4,56,413 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 3,39,780 इकाई रही थी. वहीं दोपहिया वाहनों का पंजीकरण 26 प्रतिशत बढ़कर 21,55,311 इकाई पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान अवधि में 17,05,456 इकाई रहा था. इसी तरह थ्री व्हीलर, कमर्शियल वाहन और ट्रैक्टर की बिक्री त्योहारी अवधि में क्रमश: 68, 29 और 30 प्रतिशत अधिक रही.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved