नई दिल्ली । राज्यों से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस (Corona virus) के कुल 3,26,332 केस दर्ज किए गए। इस दौरान 3,883 लोगों की मौत हुई। गुरुवार को देश में कुल 3,43,122 मामले सामने आए थे जबकि 3994 मरीजों की मौत हो गई थी।
हालांकि पिछले सात दिन के आंकड़े बता रहे हैं कि रोजाना के मामलों में कमी आई है। शनिवार को जहां 3.91 लाख केस दर्ज किए गए थे वहीं गुरुवार को 3.43 लाख केस दर्ज किए गए थे। लेकिन रोजाना हो रही मौतों की संख्या उच्च दर पर बनी हुई है। सात दिन का औसत रोजाना करीब 4 हजार मौतों का है।
महाराष्ट्र में 39,923 नए मामले
देश में कोरोना वायरस (Corona virus) संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र (Maharashtra) में पिछले 24 घंटों के दौरान 39,923 नए मामले दर्ज किए गए। इसी अवधि में यहां 53,249 मरीज ठीक हुए और 695 की मौत हो गई। राज्य में अब कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 53 लाख नौ हजार 215 हो गई है। इनमें से 47 लाख सात हजार 980 लोग ठीक हो चुके हैं और पांच लाख 19 हजार 254 सक्रिय मामले हैं। महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना के चलते अब तक 79,552 लोगों की मौत हो चुकी है।
31 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच
देश में अब तक कोविड-19 के लिए 31 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है और सकल संक्रमण दर थोड़ा बढ़कर 7.72 प्रतिशत हो गई है। हालांकि, दैनिक संक्रमण दर में थोड़ी गिरावट आई है और यह 20.08 फीसदी हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में कुल उपचाराधीन मरीजों की संख्या 37 लाख चार हजार 893 है, जो देश के कुल मामलों का 15.41 प्रतिशत है। राष्ट्रीय मृत्यु दर फिलहाल 1.09 प्रतिशत है।
कोविड-19 से होने वाली नयी मौतों में दस राज्यों की 72.70 फीसदी हिस्सेदारी है। देश में कोविड-19 के टीके की तकरीबन 18 करोड़ खुराक अब तक लोगों को दी जा चुकी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved