img-fluid

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के पास मई महीने के अंत तक पंजीकृत अंशधारकों की संख्या में 3.18 लाख की वृद्धि

July 21, 2020

नयी दिल्ली । कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के पास मई महीने के अंत तक पंजीकृत अंशधारकों की संख्या में शुद्ध रूप से 3.18 लाख की वृद्धि हुई जो अप्रैल की तुलना में तीन गुना से भी ज्यादा है। यह दौर कोराना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू सार्वजनिक पाबंदियों का था जिसमें अब ढील दी जा रही है।

इस संबंध में प्राप्‍त जानकारी के अनुसार ईपीएफओ के वेतन पर नियुक्त कर्मचारियों के मासिक आंकड़े संगठित क्षेत्र में रोजगार की दिशा के बारे में जानकारी देते हैं। पिछले महीने जारी अस्थायी आंकड़े के अनुसार अप्रैल में शुद्ध रूप से 1.33 लाख नए पंजीकरण हुए थे। अप्रैल के इस आंकड़े को संशोधित कर 1,00,825 किया गया है।

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार मार्च में यह आंकड़ा 5.72 लाख और फरवरी में 10.21 लाख था। ईपीएफओ अंशधारकों की औसत मासिक शुद्ध वृद्धि करीब 7 लाख के आसपास रहता है। सोमवार को जारी ईपीएफओ के ताजा आंकड़े के अनुसार वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान शुद्ध रूप से नये अंशधारकों की संख्या बढ़कर 78.58 लाख रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 61.12 लाख थी।

उल्‍लेखनीय है कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन अप्रैल 2018 से नये अंशधारकों के आंकड़े जारी कर रहा है। इसमें सितंबर 2017 से आंकड़े लिए गए हैं। आंकड़े से यह भी पता चलता है कि सितंबर 2017 से मई 2020 के दौरान शुद्ध रूप से जुड़े नये अंशधारकों की संख्या 1.59 करोड़ रही।

Share:

घर पर बनाएं स्‍वादिष्‍ट मूंग दाल के पकोड़े

Tue Jul 21 , 2020
21 जुलाई। बारिश के मौसम में हर किसी को चाय के साथ-साथ गर्मा-गर्म पकौड़े खाना बेहद पसंद होता है। लेकिन हर मानसून आलू-प्याज के पकौड़े खाकर अगर आप बोर हो गए हैं तो इस मॉनसून घर पर ट्राई करें मूंग दाल के पकौड़े। यह इंस्टेंट पकौड़ा रेसिपी है, जो कभी भी बड़ी आसानी से तुरंत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved