नई दिल्ली । भारत (india)में कोरोना (Corona) संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 3,06,064 नए मामले सामने आए हैं। कल के मुकाबले (Covid) नए मामलों में करीब 8 प्रतिशत की कमी है। वहीं इस अवधि में 439 और मरीजों की मौत भी कोरोना से हुई है। ऐसे में देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 4 लाख 89 हजार 848 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) की ओर से सोमवार जारी रिपोर्ट के अनुसार देश में दैनिक संक्रमण दर में वृद्धि दर्ज की गई है। यह कल के 17.78 प्रतिशत से ऊपर 20.75 प्रतिशत हो गया है। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 22 लाख से ऊपर हो गई है। ताजा आंकड़ों के अनुसार एक्टिव मरीजों की संख्या अब देश में 22 लाख 49 हजार 335 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में आंकड़े में 62130 की वृद्धि हुई। वहीं, रविवार को 2 लाख 43 हजार 495 मरीज बीमारी से ठीक भी हुए। ऐसे में कोरोना से देश में अब तक 36804145 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। हालांकि, कुछ राज्यों में दैनिक मामलों के आंकड़े कम जरूर हुए हैं लेकिन महाराष्ट्र, केरल और कर्नाटक जैसे अभी भी कई राज्य हैं, जहां कोरोना के नए मामलों ने टेंशन बढ़ा दी है ।
कर्नाटक में रविवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से पीड़ित 50,210 नए मरीज मिले. वहीं, एक दिन पहले कर्नाटक में 38,563 नए मामले दर्ज हुए थे. यह दूसरी बार है जब कर्नाटक में दैनिक मामलों की संख्या 50 हजार के पार गई है. पिछले साल पांच मई को 50,112 नए मरीज मिले थे. हालांकि तब मृतक संख्या 346 थी जबकि आज 19 है. केरल में पिछले 24 घंटे में 45,449 नए मामले और महाराष्ट्र में 40,805 नए मामले सामने आए हैं.
महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 40,805 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 75,07,225 हो गए. पिछले एक दिन में महामारी से 44 मरीजों की मौत हो गई जिससे राज्य में महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या 1,42,115 हो गई है. वहीं, कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप से जुड़ा कोई मामला सामने नहीं आया. मुंबई में रविवार को संक्रमण के 2,550 नए मामले सामने आए और 13 मरीजों की मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि राज्य में अभी कोविड-19 के 2,93,305 मरीज उपचाराधीन हैं.
इस बीच तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 30,580 नए मामले सामने आए जिससे कुल मामले बढ़कर 31.33 लाख हो गए. राज्य में कोविड-19 से 33 और मरीजों की मौत हो गई. तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार अभी 2,00,954 मरीज उपचाराधीन हैं. पिछले एक दिन में केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 45,449 नए मामले सामने आए. उधर तमिलनाडु में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर दो लाख के पार पहुंच गई. केरल के स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को जारी एक बुलेटिन में कहा कि नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 56,20,151 हो गए. विभाग ने कहा कि महामारी से 77 और मौतें हो गईं जिससे मृतकों की संख्या 51,816 पर पहुंच गई.
कर्नाटक में कोरोना वायरस के संक्रमण से पीड़ित 50,210 नए मरीज मिले जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 35,17,682 हो गए हैं जबकि 19 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या 38,582 हो गई है. यह दूसरी बार है जब दैनिक मामलों की संख्या 50 हजार के पार गई है. पिछले साल पांच मई को 50,112 नए मरीज मिले थे. हालांकि तब मृतक संख्या 346 थी जबकि आज 19 है. कुल 31,21,274 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं और राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 3,57,796 है. बेंगलुरु में 26,299 नए मामले मिले हैं और आठ लोगों की जान गई है. विभाग के मुताबिक, आज संक्रमण दर 22.77 फीसदी रही.
दिल्ली में कोरोना की रफ्तार अब धीमी होने लगी है. देश की राजधानी में रविवार को कोविड-19 के 9,197 नए मामले सामने आए और 34 लोगों की मौत हुई. वहीं, संक्रमण दर घट कर 13.32 प्रतिशत हो गई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किए गये आंकड़ों से यह जानकारी मिली. एक स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को 69,022 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई. दिल्ली में कोविड के दैनिक मामले, 13 जनवरी को 28,867 के उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद से घट रहे हैं. मामलों के 10,000 से नीचे आने में 10 दिनों का वक्त लगा. दिल्ली में शनिवार को कोविड से 45 और लोगों की मौत हो गई थी, जो पांच जून 2021 के बाद से सर्वाधिक संख्या है. शनिवार को कोविड के 11,486 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 16.36 प्रतिशत रही थी. शुक्रवार को 10,756 मामले सामने आए थे, जबकि संक्रमण दर 18.04 प्रतशित दर्ज की थी और महामारी से 38 लोगों की मौत हो गई थी.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 162 करोड़ से ज्यादा डोज लगाई जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 27 लाख 56 हजार 364 डोज लगाई गई। वहीं पिछले दिन 14 लाख 74 हजार 753 कोरोना सैंपल के टेस्ट भी किए गए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved