img-fluid

दूसरा टेस्ट : भारत ने 238 रन से मैच जीतकर 2-0 से सीरीज पर किया कब्जा

March 14, 2022


बेंगलुरु । भारत (India) ने सोमवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में तीसरे दिन श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ 238 रन (238 Runs) से दूसरा टेस्ट (2nd Test) जीतकर (Win) 2-0 से सीरीज पर कब्जा कर लिया (Captured the Series 2-0) ।


बल्लेबाजी के दौरान श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने अपना शतक पूरा करते हुए 107 रन बनाए। वहीं, गेंदबाज आर अश्विन ने 19.3 ओवर में 55 रन देकर चार विकेट झटके। दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन श्रीलंका ने दिन की शुरुआत की। भारत ने सोमवार को नौ विकेट झटके। चाय के ब्रेक तक श्रीलंका ने 39 ओवरों में चार विकेट खोकर 151 रन बनाए थे।

तीसरे दिन की शुरुआत करते हुए, करुणारत्ने और बल्लेबाज मेंडिस ने शानदार शुरुआत की। इस दौरान करुणारत्ने भाग्यशाली रहे, क्योंकि वे अश्विन की गेंद पर आउट होने से बच गए। खेल में मेंडिस ने 57 गेंदों पर अपना 12वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। श्रृंखला में श्रीलंका की सर्वोच्च 97 रन की साझेदारी अश्विन ने तोड़ी और बल्लेबाज मेंडिस को पंत द्वारा कैच करा दिया।

बल्लेबाज के आउट होने के बाद, कोई भी बल्लेबाज टीम को मैच जीताने के लिए बड़ी पारी नहीं खेल सका और निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर) को छोड़कर सभी बल्लेबाज 10 रनों के भीतर भारतीय गेंदबाजों की चपेट में आकर बैक-टू-बैक आउट हो गए। निरोशन डिकवेला ने इस दौरान 12 रन बनाए और गेंदबाज अक्षर पटेल के ओवर में कैच थमा बैठे।

गेंदबाज आर अश्विन ने अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को काफी परेशान किया, उन्होंने बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा और अंत तक विकेट हासिल करते रहे। उन्होंने चार विकेट झटके। इसके बाद दूसरे गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, जिन्होंने पहली इनिंग में श्रीलंका के पांच विकेट झटके थे, वे भी इस इनिंग में तीन विकेट लेने में सफल रहे, जिसमें सलामी जोड़ी लाहिरु थिरिमाने (0) और दिमुथ करुणारत्ने (107) का विकेट शामिल है और तीसरा विकेट उन्होंने सुरंगा लकमाली (1) का झटका।

गेंदबाज अक्षर पटेल भी पीछे नहीं रहे और दो विकेट उन्होंने भी लिए, जिसमें निरोशन डिकवेला और चरित असलंका का विकेट शामिल है। वहीं, रविंद्र जडेजा ने भी एक विकेट हासिल किया। इस दौरान श्रीलंका 59.3 ओवर में 208 रन पर ढेर हो गई।
संक्षिप्त स्कोर :
भारत : 252 और 303/9 पारी घोषित (श्रेयस अय्यर 67; प्रवीण जयविक्रमा 4/78)।
श्रीलंका को 109 और 208/10 (दिमुथ करुणारत्ने 107; कुसल मेंडिस 54; रविचंद्रन अश्विन 4/55, जसप्रीत बुमराह 3/23)।

Share:

दिल्ली के कश्मीरी गेट में निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरी, मलबे से 8 मजदूरों को निकाला गया

Mon Mar 14 , 2022
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के कश्मीरी गेट के पास निकोलसन रोड पर एक निर्माणाधीन इमारत गिर गई है। मलबे में कई लोगों के फंसे होने की सूचना है, अब तक आठ लोगों को निकाला जा चुका है। घटनास्थल पर एक दर्जन से ज्यादा एम्बुलेंस, कई पीसीआर व दमकल की कई गाड़ियां मौजूद हैं। राहत एवं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved