हरारे। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan cricket team) ने हरारे में खेले गए दूसरे वनडे (second ODI) में जिम्बाब्वे (Zimbabwe) को आठ विकेट से हरा (Beat eight wickets) दिया है। इसके साथ ही उन्होंने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने इनोसेंट काइया (63) की बदौलत 228 रन बनाए थे। जवाब में अफगानिस्तान ने इब्राहिम जादरान (120*) की बदौलत आसानी से मैच जीत लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने दूसरी गेंद पर ही विकेट गंवाया था। हालांकि, इसके बाद इनोसेंट (63) ने पारी को संभाला। रयान बर्ल ने नाबाद 51 रन बनाते हुए टीम को 200 के पार पहुंचाया। अफगानिस्तान के लिए फरीद अहमद ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। अफगानिस्तान ने स्कोर का पीछा करते हुए पहला विकेट जल्दी गंवा दिया था। इसके बाद इब्राहिम (120*) और रहमत शाह (87) ने अपनी टीम को जीत दिलाई।
राशिद खान ने 10 ओवरों में 56 रन खर्च करते हुए दो विकेट हासिल किए। उनके नाम 82 वनडे में 155 विकेट दर्ज हो चुके हैं। सर्वाधिक वनडे विकेटों के मामले में उन्होंने क्रिस वोक्स (155) की बराबरी कर ली है। राशिद ने केवल 78 पारियों में ही ये विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा राशिद ने सचिन तेंदुलकर (154) को सर्वाधिक विकेटों के मामले में पीछे छोड़ दिया है।
20 साल के युवा ओपनर इब्राहिम जादरान ने शानदार बल्लेबाजी की और वनडे क्रिकेट में अपना पहला शतक लगाया। अपने चौथे ही मैच में जादरान ने शतकीय पारी खेली है। सीरीज के पहले मैच में वह केवल पांच रन ही बना सके थे। जादरान ने 141 गेंदों में नाबाद 120 रनों की शानदार पारी खेली। जादरान ने अपनी पारी में 16 चौके लगाए। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए शाह (87) के साथ 194 रनों की साझेदारी की।
जिम्बाब्वे के खिलाफ 27 वनडे मैचों में यह अफगानिस्तान की 17वीं जीत है। जिम्बाब्वे को इस दौरान 10 मैचों में जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले आठ में से सात मैच अफगानिस्तान ने जीते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved