भोपाल। मध्यप्रदेश (MP) से कोरोना को लेकर बड़ी राहत भरी खबर है। यहां रोजाना कोरोना संक्रमण (Corona infection) के नये मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 2936 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 60 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 07 लाख, 67 हजार, 274 और मृतकों की संख्या 7618 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई। नये मामलों में इंदौर- 773, भोपाल- 572, ग्वालियर- 108, जबलपुर- 134, उज्जैन- 90, सागर- 64, खरगौन- 49, रतलाम- 82, रीवा- 59, बैतूल- 59, विदिशा- 38, धार- 38, सतना- 28, नरसिंहपुर- 12, होशंगाबाद- 17, बड़वानी- 07, शिवपुरी- 50, कटनी- 05, शहडोल- 43, बालाघाट- 45, झाबुआ- 19, सीहोर- 40, छिंदवाड़ा- 17, राजगढ़- 47, रायसेन- 42, मुरैना- 16, नीमच- 11, मंदसौर- 36, देवास- 28, दमोह- 55, शाजापुर- 10, छतरपुर- 11, अनूपपुर- 47, सिंगरौली- 21, सिवनी- 22, सीधी- 30, टीकमगढ़- 12, दतिया-17, गुना- 12, खंडवा- 04, पन्ना- 25, उमरिया- 31, हरदा- 09, मंडला- 06, अलिराजपुर- 05, डिंडौरी-26, अशोकनगर-26, श्योपुर- 12, भिंड- 09, बुरहानपुर- 04, आगरमालवा- 03, निवाड़ी- 02 मरीज मिले हैं। आज प्रदेश के सभी 52 जिलों में कोरोना के प्रकरण पाये गए।
बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 75,910 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 2936 पॉजिटिव और 72,974 रिपोर्ट निगेटिव आईं, जबकि 1404 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 03.8 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढक़र 07,67,274 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 146074, भोपाल- 118279, ग्वालियर- 52383, जबलपुर- 49111, उज्जैन- 18514, सागर- 15928, खरगौन- 13598, रतलाम- 17349, रीवा- 16097, बैतूल- 12466, विदिशा- 11683, धार- 12240, सतना- 11829, नरसिंहपुर- 11074, बड़वानी- 8230, होशंगाबाद- 10460, शिवपुरी- 12182, कटनी- 9306, बालाघाट- 8876, शहडोल- 9924, छिंदवाड़ा- 6586, झाबुआ- 7620, सिहोर- 9877, राजगढ़- 8358, रायसेन- 8965, नीमच- 7723, मुरैना- 7969, मंदसौर- 8420, देवास- 7620, शाजापुर- 6234, दमोह- 7764, छतरपुर- 7494, अनूपपुर- 8947, सिवनी- 6583, सिंगरौली- 8720, सीधी- 9014, टीकमगढ़- 6785, दतिया- 6838, खंडवा- 4008, गुना- 5005, पन्ना- 7147, उमरिया- 6168, हरदा- 4938, मंडला- 5144, अलिराजपुर- 3468, डिंडौरी- 4547, अशोकनगर- 3556, श्योपुर- 3859, भिंड- 2957, बुरहानपुर- 2536, आगरमालवा- 3247, निवाड़ी- 3574 मरीज शामिल हैं।
राज्य में आज कोरोना से 60 मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में इंदौर और रतलाम में पांच, ग्वालियर और जबलपुर में आठ, कटनी और दमोह में तीन, उज्जैन, रीवा, सागर, सतना, विदिशा, सीधी, रायसेन, मंदसौर और बैतूल में दो, भोपाल, खरगौन, नरसिंहपुर, शहडोल, सिंगरौली, छतरपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, खंडवा और अशोकनगर जिले के एक-एक मरीज शामिल है। इसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढक़र 7618 हो गई है।
मृतकों में सबसे अधिक इंदौर- 1312, भोपाल- 910, ग्वालियर- 536, जबलपुर- 556, उज्जैन- 169, सागर- 239, खरगौन- 216, रतलाम- 296, रीवा- 94, बैतूल- 168, विदिशा- 171, धार- 123, सतना- 101, नरसिंहपुर- 72, बड़वानी- 82, होशंगाबाद- 97, शिवपुरी- 97, कटनी- 95, बालाघाट- 60, शहडोल- 116, छिंदवाड़ा- 118, झाबुआ- 50, सिहोर- 49, राजगढ़- 110, रायसेन- 172, नीमच- 84, मुरैना- 78, मंदसौर- 79, देवास- 44, शाजापुर- 52, दमोह- 142, छतरपुर- 82, अनूपपुर- 72, सिवनी- 28, सिंगरौली- 72, सीधी- 82, टीकमगढ़- 101, दतिया- 73, खंडवा- 93, गुना- 44, पन्ना- 47, उमरिया- 55, हरदा- 83, मंडला- 17, अलिराजपुर- 45, डिंडौरी- 27, अशोकनगर- 21, श्योपुर- 54, भिंड- 22, बुरहानपुर- 36, आगरमालवा- 32, निवाड़ी- 42 व्यक्ति शामिल है।
बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब तक 7,06,003 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें 6989 मरीज सोमवार को स्वस्थ हुए। अब यहां कोरोना के सक्रिय प्रकरण 53653 हो गए हैं। बता दें कि मप्र में फरवरी के दूसरे सप्ताह में सक्रिय प्रकरण एक हजार के नीचे पहुंच गए थे, लेकिन स्वस्थ होने वाले मरीजों की तुलना में नये मामले अधिक संख्या में आने के कारण यहां सक्रिय प्रकरण लगातार बढ़ते जा रहे थे। हांलाकि अब सक्रिय मामलों में भी धीरे धीरे कमी देखने को मिल रही है।