img-fluid

293 किलोवॉट बिजली बचेगी, LED से रोशन होगा सुपर कॉरिडोर

July 08, 2021

  • अभी 438 किलोवॉट खपत पर 60 लाख का बिजली बिल चुकाता है प्राधिकरण अब 40 लाख की बचत होने का दावा

इंदौर। नगर निगम (Municipal Corporation) की तरह प्राधिकरण (Authority ) भी अपनी योजनाओं और प्रमुख मार्गों-ओवरब्रिजों ( Overbridges) पर एलईडी लाइट (LED Light) लगवा रहा है, ताकि बिजली बिल (Electricity Bill) में बचत हो सके। सुपर कॉरिडोर (Super Corridor) का मैन कैरेज-वे और सर्विस रोड पर 2009 में सोडियम वेपर ( Sodium Vapor) और मेटल हेलॉइड फिटिंग (Metal Halide Fittings) लगवाई गई थी, जिस पर कुल 438 किलो वॉट बिजली की खपत होती है और सालाना 60 लाख रुपए का बिजली बिल (Electricity Bill) प्राधिकरण (Authority ) को चुकाना पड़ता है। अब पौने 3 करोड़ रुपए की राशि खर्च कर एलईडी लाइट लगाई जा रही है, जिससे 293 किलोवॉट कम खपत के साथ 40 लाख रुपए बिजली बिल में बचत का दावा किया गया है। अभी 1 जुलाई को हुई बोर्ड बैठक में सुपर कॉरिडोर (Super Corridor) को एलईडी से रोशन करने का प्रस्ताव मंजूर किया गया। अब प्राधिकरण (Authority ) इसके लिए टेंडर बुलाकर पुरानी फीटिंग को हटवाकर नई फीटिंग लगवाएगा।


10 साल से अधिक का समय प्राधिकरण (Authority ) को सुपर कॉरिडोर (Super Corridor) बनवाए हुए हो गए। योजना 151 सुपर कॉरिडोर (Super Corridor) के मैन केरेजवे और सर्विस रोड पर ये पुरानी सोडियम वैपर और मेटल हेलाइड (Old Fittings) की फीटिंग 9Old Fittings0 लगी हुई है, जिसकी औसत आयु 10 हजार से 12 हजार बर्निंग हवर्स की थी, लेकिन अभी तक 36 हजार 50 बर्निंग हवर्स हो चुके हैं। जिन कम्पनियों की यह फीटिंग लगी थी उन्होंने इसका निर्माण ही बंद कर दिया है। लिहाजा अब रख-रखाव के लिए नई फीटिंग या अन्य उपकरण, जिनमें चोक, लैम्प, कैपेसिटर, ईगनाइटर आदि नहीं उपलब्ध होते हैं और अब सभी कम्पनियां एलईडी फीटिंग का निर्माण ही कर रही है। लिहाजा सुपर कॉरिडोर (Super Corridor) की प्रकाश व्यवस्था भी बदली जाना जरूरी है। प्राधिकरण (Authority ) के मुताबिक पिछले दिनों नगरीय विकास और आवास विभाग ने भी भेजे पत्र में कहा था कि शहरी क्षेत्र में बिजली की बचत और स्ट्रीट लाइट की गुणवत्ता सुधार के लिए अब एलईडी का ही प्रयोग किया जाए। यही कारण है कि नगर निगम भी अपनी पुरानी फीटिंग को एलईडी में परिवर्तित कर चुका है। सुपर कॉरिडोर पर 335 सोडियम वेपर लैम्प 400 वॉट के लगे हैं, तो 304 मैटल हेलाइड फीटिंग 150 वाट की और 64 400 वॉट के मेटल हेलाइड चौरा्हों पर हाईमास्ट के रूप में लगाए गए हैं। सुपर कॉरिडोर (Super Corridor) पर जो 8 लेन का ओवरब्रिज ( Overbridges) बना है उसको छोडक़र पूरे रोड पर 438 किलोवॉट विद्युत का भार रहता है। आरओवी पर प्राधिकरण ने एलईडी लाइट ही लगवा रखी है। बाकी पूरे सुपर कॉरिडोर (Super Corridor) पर औसतन हर साल 60 लाख 12 हजार रुपए बिजली बिल (Electricity Bill) का भुगतान पश्चिमी क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी इंदौर को करना पड़ता है। हर साल लगभग 13727 किलो प्रति किलोवाट के आधार पर यह भुगतान होता है और इसकी जगह अगर एलईडी फीटिंग (LED Light Fitting) लगाई जाती है तो विद्युत भार 438 भार से घटकर 145 किलोवाट ही रह जाएगा और 40 लाख 22 हजार बिजली बिल की बचत अलग होगी।

प्राधिकरण भवन (authority building) में भी 2.12 करोड़ का नया पॉवर सिस्टम
प्राधिकरण भवन (authority building) का निर्माण वर्ष 1989-90 में हुआ था और तब की ही बिजली फीटिंग है। 30 साल से अधिक पुराने पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम को अब बदला जा रहा है। इलेक्ट्रीक फॉल्ट की स्थिति में सुरक्षा उपकरण ट्रीप भी नहीं होते और आग लगने जैसी संभावना भी रहती है और पूर्व में सम्पदा शाखा की पहली मंजिल पर शॉट सर्किट से आग लग चुकी है, जिसमें कई दस्तावेज नष्ट हो गए। अब प्राधिकरण 2.12 करोड़ रुपए की राशि खर्च कर अब आधुनिक तकनीक और वर्तमान विद्युत भार के मुतााबिक नया पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम लगाने जा रहा है।


Share:

मासिक शिवरात्रि: आज भगवान शिव की पूजा में कर लें ये काम, कष्‍टों से मिलेगी मुक्ति

Thu Jul 8 , 2021
आज मासिक शिवरात्रि का व्रत है। आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि पड़ी है। मासिक शिवरात्रि के दिन भगवान शिव (Lord Shiva) की विधि-विधान से पूजा की जाती है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, माता लक्ष्मी, मां सरस्वती, गायत्री, सीता, पार्वती जैसे देवियों ने भी मासिक शिवरात्रि (Masik Shivratri) का व्रत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved