इंग्लैंड । लंदन में गोल्डस्मिथ कॉलेज के बाहर एक ट्रक भर के 29 हजार किलो गाजर लाई गई और एक कैंपस के बाहर सड़क पर फेंक दी गई. एक शख्स ने ट्विटर पर सड़क पर पड़े भारी तादात में गाजर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि क्या कोई जानता है कि एक यूनिवर्सिटी कैंपस के बाहर सड़क पर इतनी तादाद में गाजर क्यो फेंकी गई?
इसके जवाब में जानकारी देते हुए गोल्डस्मिथ कौलेज ने बताया कि ये उनके कॉलेज के एक छात्र के किए गए कला (आर्ट) का हिस्सा है. बताया जा रहा है कि कॉलेज के छात्र रफील परवेज के प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जिसके बाद खुद परवेज ने बताया कि ये वो गाजर है जिसकी यूके के खाद्य उद्योग को जरूरत नहीं, बल्कि यहां इसके माध्यम से ये दिखाने की कोशिश की गई कि इस काम में लोगों की कमाई नहीं हो रहीं है. इसे अब यहां से हटा दिया जाएगा और एनिमल फार्म में बांट दिया जाएगा.
वहीं, इस मामले पर तनाव कि स्थिति तब बनते दिखी, जब किसानों को ये बिल्कुल अच्छा नहीं लगा कि उनकी महनत को इस तरह एक प्रदर्शन के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि कॉलेज प्रशासन ने गाजर को वहां से हटा दिया है, और जानवरों के लिए भेज दिया गया. वहीं इस पूरे मामले पर सोशल मीडिया पर तरह तरह की टिप्पणियां होते दिखी हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved